/newsnation/media/media_files/2025/04/09/DryMrI7mIQerNgGhklY8.jpg)
jitan ram manjhi grand daughter killed Photograph: (Social)
Bihar Crime News: बिहार से बुधवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री और गया से सांसद जीतन राम मांझी की पोती सुषमा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात गया जिले के अत्री प्रखंड स्थित टेटुआ गांव में हुई. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, हत्या का आरोप सुषमा के पति रमेश पर है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया.
सुषमा देवी 'विकास मित्र' के रूप में कार्यरत थीं, जबकि उसका पति रमेश पटना में ट्रक चलाता है. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जब रमेश घर लौटा, तो उसके और सुषमा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान उसने कथित तौर पर देशी पिस्तौल निकालकर सुषमा पर गोली चला दी. घटना के वक्त सुषमा की बहन पूनम कुमारी और बच्चे भी घर में मौजूद थे. गोली लगते ही सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई.
खून से लथपथ पड़ी थी सुषमा
पीड़िता की बहन पूनम ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वह और बच्चे सुषमा के कमरे की ओर दौड़े, तो उन्होंने देखा कि सुषमा खून से लथपथ पड़ी थी. पूनम ने कहा, 'वह पटना से आया था. मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही. हम रमेश को फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं.'
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा, 'फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया है. सबूत जुटाए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है.'
दोनों ने की थी इंटर-कास्ट मैरिज
बता दें कि दोनों ने इंटर-कास्ट शादी की थी. मृतका की छोटी बहन पूनम कुमारी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय उसकी छोटी बहन पूनम कुमारी वहां मौजूद थी, उसके फर्द बयान पर उसके जीजा रमेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर थाना लाया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar : दीघा से दीदारगंज तक अब आसान होगा सफर, राजधानी पटना को कल मिलेगी बड़ी सौगात