/newsnation/media/media_files/2025/04/02/wuBA47gtgnGvlX8U6MDE.jpg)
Lalu prasad yadav Photograph: (Social)
Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार उनका ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से हालत खराब हुई है. पटना में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि उन्हें दिल्ली इलाज के लिए भेजना होगा, ऐसे में उन्हें किसी भी वक्त दिल्ली ले जाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Jobs 2025: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, होने जा रही 37 हजार पदों पर भर्ती, जल्द नोटिफिकेशन होगा जारी
चार बजे तक होंगे दिल्ली रवाना
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव 4 बजे तक दिल्ली रवाना होंगे. उनका राबड़ी आवास में ही इलाज किया जा रहा था. उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पिछले दो-तीन दिनों से लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे थे. बीते दो दिनों से वह ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या से जूझ रहे थे. बुधवार सुबह उनकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: Bihar में विद्युत वितरण कंपनियों का 17,114 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व संग्रह, 13 प्रतिशत अधिक की वृद्धि
2022 में भी बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि इस पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी. साल 2022 में लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव काफी स्वस्थ नजर आ रहे थे. इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है. साल 2022 में लालू प्रसाद यादव की एंजियोप्लास्टी हुई थी. फिलहाल, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया है. लालू यादव की तबीयत को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थक चिंतित हैं तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: खुले में शौच मुक्त हुआ बिहार, 10 वर्षों में रिकॉर्ड 1.46 करोड़ शौचालयों का निर्माण
यह भी पढ़ें: Bihar News: पहला आधुनिक बांसघाट शवदाहगृह मई में होगा पूरा, पुराने वाले से तीन गुना है बड़ा