Bihar News: रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद

Bihar News: रोहतास में पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है

Bihar News: रोहतास में पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

बिहार के रोहतास जिला पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास कई वाहन भी प्राप्त हुए हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में लगी है. रोहतास पुलिस के अनुसार, बाइक लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त  हुई है. 

लूट की घटनाओं से ये जुड़े हुए हैं

Advertisment

पुलिस ने बताया कि नासरीगंज, काराकाट, दिनारा, अकोढीगोला थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं से ये जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार लोगों में लूट​ के गिरोह का मुख्य सरगना नीरज पासवान, लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, विरेन्द्र राम उर्फ मैया राम आदि हैं. 

पुलिस ने गुप्त तरीके से अभियान चलाया

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास एक चारपहिया गाड़ी सहित चार बाइक और कई मोबाइल फोन भी मिले हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन गिरोह के सदस्य दाउदनगर मोड़ के पास पहुंचने वाला है. इसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से अभियान चलाया. 

अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही

शनिवार रात को करीब दो बजे तीन बाइक से कुल सात शख्स एक ढाबा के पास आए और अंदर चले गए. इन्हें यहां पहुंची पुलिस टीम ने पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर के इलाकों में लूटपाट तथा चोरी को अंजाम देते हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. 

ये भी पढ़ें: 'देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा', राजनाथ सिंह की PAK को चेतावनी

ये भी पढ़ें: Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की

ये भी पढ़ें: शेर के मुंह में घुसते सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने नहीं हुआ विश्वास!

Bihar News Bihar Bihar crime Bihar Crime New Bihar Crime Hindi News
Advertisment