/newsnation/media/media_files/2025/05/04/68Jx4l0o9g1gE4nEjS2e.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है. इस वीडियो में एक शेर दिखाई देता है, जिसने अपना मुंह पूरी तरह से खोला हुआ है और उसी वक्त एक सांप उसके मुंह के अंदर घुसता नजर आता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई.
जब शेर के मुंह में घुसने लगा सांप
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर शांत बैठा है और उसका मुंह खुला हुआ है, जबकि सांप बिना किसी डर के उसके मुंह के अंदर सरकता जा रहा है. यह दृश्य बेहद डरावना और अविश्वसनीय लगता है, क्योंकि आमतौर पर शेर और सांप जैसे जानवरों की ऐसी कोई स्वाभाविक प्रतिकिया नहीं देखी जाती.
क्या वाकई मे सांप गया घुस?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हैं. कुछ लोग इसे कुदरत का अनोखा नज़ारा मान रहे हैं, तो वहीं बहुत से लोग इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया वीडियो बता रहे हैं. दरअसल, वीडियो की स्पष्टता और घटनाक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह पूरी तरह से एआई से क्रिएट किया गया है.
हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया कि आखिरकार शेर और सांप के बीच क्या हुआ. क्या शेर ने सांप को निगल लिया या सांप ने शेर को नुकसान पहुंचाया, इसका कोई स्पष्ट अंत नहीं दिखाया गया है.
वीडियो देख के बाद यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बंट गईं. कुछ यूज़र्स ने लिखा, “ये नेचुरल नहीं हो सकता, 100% AI वीडियो है”, तो वहीं कुछ ने कहा, “अगर ये असली है, तो ये कुदरत का सबसे अनोखा नज़ारा है”. फिलहाल, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वास्तविक है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल. लेकिन इतना तय है कि इसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है , क्या हम जो देख रहे हैं, वह सच है या सिर्फ तकनीक का भ्रम?
ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा ने कर दी गर्लफ्रेंड की जमकर धुनाई, वायरल हो रहा है ये वीडियो