/newsnation/media/media_files/2025/05/04/6SOLnXRxjVEBOgPxYgHi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: कानपुर के गुजैनी इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कपल को लड़के के माता-पिता ने सरेआम पीट दिया. यह घटना शुक्रवार को रामगोपाल चौराहे पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पापा ने कर दी गर्लफ्रेंड की पिटाई
घटना में 21 वर्षीय रोहित अपनी 19 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ सड़क किनारे एक ठेले पर चाउमीन खा रहा था. तभी अचानक उसके माता-पिता शिव करन और सुशीला वहां पहुंचे और दोनों को देख गुस्से से बेकाबू हो गए. उन्हें अपने बेटे का यह प्रेम-प्रसंग पसंद नहीं था, जिससे नाराज़ होकर उन्होंने बीच सड़क पर बेटे और उसकी प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी.
मां ने भी नहीं छोड़ा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुशीला बार-बार लड़की के बाल पकड़ने की कोशिश कर रही हैं और उसे मार रही हैं, जबकि रोहित के पिता उसे चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रेमी जोड़ा खुद को बचाने के लिए बाइक पर बैठकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन माता-पिता उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश करते हैं.
#कानपुर मां ने बेटे और बेटे की प्रेमिका को साथ पकड़ा बीच सड़क कर दी पिटाई..
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) May 2, 2025
लड़के की मां ने बेटे की प्रेमिका को बीच सड़क जमकर पीटा,बीचब चाव कर थे बेटे की भी हुई पिटाई, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहे की घटना ।#kanpur#news#sirfsuchpic.twitter.com/Rh9vopObhz
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के समय आसपास मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं और स्थिति को शांत करने का प्रयास करते हैं.
गुजैनी थाने के प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई और मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह घटना न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि समाज में प्रेम संबंधों को लेकर अब भी मौजूद रूढ़िवादी सोच को भी उजागर करती है.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ को चकमा दे रही थी युवती, तभी हुआ कुछ ऐसा, वायरल हो रहा है डेंजर वीडियो