/newsnation/media/media_files/2025/05/03/8zqDUyjKfdlp5NmfzcyS.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Wildlife Video: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
युवती के गिरने का वेट?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती पानी से भरे एक बड़े तालाब के ऊपर एक मजबूत रस्सी के सहारे झूल रही है. नीचे तालाब में एक विशाल मगरमच्छ मौजूद है, जो बिल्कुल सतह पर तैर रहा है और लगातार ऊपर झूल रही युवती को घूर रहा है, जैसे वह मौके की तलाश में हो. मगरमच्छ का अंदाज़ कुछ ऐसा लगता है मानो वह इंतज़ार कर रहा हो कि कब युवती नीचे गिरे और वह उस पर हमला कर सके.
वीडियो में युवती बेहद संतुलित ढंग से झूलती नजर आती है. वह रस्सी को मज़बूती से पकड़े होती है और हर कदम फूंक-फूंक कर रखती है. हालांकि, आखिर तक वह गिरती नहीं है और मगरमच्छ भी कोई हरकत नहीं करता, लेकिन पूरी घटना इतनी तनावपूर्ण और खतरनाक लगती है कि देखने वाले की धड़कनें तेज हो जाती हैं.
@YouTubepic.twitter.com/gZ5bdNvmdc
— 💌 (@udlclips) May 2, 2025
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे साहसिक बताते हुए युवती की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इसे ‘पागलपन’ करार दिया है. कुछ का मानना है कि यह वीडियो स्टंट का हिस्सा है, तो कुछ इसे एडिटिंग का कमाल बता रहे हैं.
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो असली है या फिर किसी डिजिटल तकनीक की मदद से तैयार किया गया है. लेकिन एक बात तय है, यह वीडियो खतरनाक है और किसी भी सूरत में ऐसा जोखिम उठाना सही नहीं कहा जा सकता. विशेषज्ञों ने भी ऐसे स्टंट से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकते हैं. क्या आप भी ऐसा जोखिम उठाने की सोच सकते हैं?
ये भी पढ़ें- बेड पर सो रही युवती के साथ दिखा विशाल पाइथन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो