/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/rajnath-singh-75.jpg)
rajnath Singh (social singh)
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिल्ली के बक्करवाला आनंद धाम आश्रम में सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव का हिस्सा लिया. इस मंच से रक्षामंत्री ने पहलगाम हमले को लेकर पाक को चेताया. उन्होंने कहा​ कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिकों के संग मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा को तय करूं. पीएम मोदी के कार्यकाल में जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा.
एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका ये दायित्व है कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. आप सब हमारे पीएम को बेहतर से जानते हैं. उनकी कार्यशैली से आप पूरी तरह से परिचित हैं. उससे भी आप परिचित हैं.
जांच में अब तक क्या सामने आया
पहलगाम आतंकी हमले में एनआईए की जांच जारी है. इसके तहत अनंतनाग में 25 से अधिक लोकल टूरिस्ट गाइडों से पूछताछ हो रही है. जांच एजेंसियों का मानना है कि यह हमला 'बिना लोकल लोगों की मदद के हो नहीं सकता है. एजेंसियां उस ओवर ग्राउंड वर्कर की तलाश कर रही है, जिसने आतंकियों की एंट्री और एग्जिट में मदद की थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी करने में लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी तीनों सेना प्रमुखों से मिले और हालात का मुआयना किया. पीएम ने कहा कि 'हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी.' इसके तहत सैन्य तैयारियों को तेज किया गया है. पाकिस्तान पर राजनयिक व आर्थिक मोर्चों पर भी दबाव बनाया गया है. देश पाकिस्तान के खिलाफ फूलप्रूफ प्लानिंग में लगा है. इसके लिए व्यापक रणनीति का तैयार किया जा रहा है. इसमें रणनीतिक धैर्य और कूटनीतिक दबाव पर जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की