/newsnation/media/media_files/2025/05/04/UBYdGLd016w0Xre7VHs6.jpg)
Narendra Modi (Social Media)
Khelo India Youth Games 2025: भारतीय युवाओं में खेल के प्रति रुझान को जागृत करने के लिए शुरु की गई खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल मंत्री हसमुंख मांडविया, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंहा उपस्थित थे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई तक बिहार और नई दिल्ली में होगा.
पीएम ने क्या कहा?
Best wishes to the athletes participating in the Khelo India Youth Games being held in Bihar. May this platform bring out your best and promote true sporting excellence. @kheloindiahttps://t.co/jlOrc6qO1U
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2025
बिहार के 5 जिलों में होगा आयोजन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को बिहार में खेल की गतिविधियों में जान फूंकने के अवसर के रुप में देखा जा रहा है. ये इवेंट बिहार के 5 शहरों में आयोजित किया जाएगा. ये शहर हैं...पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय. इन शहरों में. हॉकी, तीरंदाजी, कबड्डी और वॉलीबॉल, एथलेटिक्स का आयोजन होगा. शूटिंग, जिमनास्टिक और ट्रैक साइकिलिंग दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे.
10,000 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 28 अलग अलग खेलों का आयोजन होना है. इसमें ओलंपिक, गैर-ओलंपिक और पारंपरिक भारतीय खेल शामिल हैं जिसमें मलखंब, योगासन और खो-खो भी शामिल हैं. यह प्रतियोगिता राज्यवार होती है. हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की टीमें इसमें हिस्सा लेती हैं. जिस राज्य को सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल मिलते हैं.उसे चैंपियन घोषित किया जाता है. पिछली बार महाराष्ट्र 57 गोल्ड, 48 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लगातार चौथी बार विजेता रहा था.