/newsnation/media/media_files/2025/09/30/pawan-singh-met-upendra-2025-09-30-12-14-37.jpg)
pawan singh met upendra Photograph: (Social)
Bihar Politics: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह एक बार फिर राजनीति की सुर्खियों में हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में शामिल होकर आरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना पवन सिंह उसी पार्ट में शामिल हो सकते हैं जिसे कभी लोकसभा चुनाव में उन्होंने मात दी थी.
लोकसभा चुनाव में बने थे हार का कारण
गौर करने वाली बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. उस मुकाबले में उपेंद्र कुशवाहा भी उम्मीदवार थे और पवन सिंह के मैदान में उतरने से वोटों का बिखराव हुआ. नतीजतन, कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा. अब उसी कुशवाहा की पार्टी से जुड़कर पवन सिंह नया राजनीतिक सफर शुरू करने जा रहे हैं.
बीजेपी नेताओं से की मुलाकात
मंगलवार को पवन सिंह ने दिल्ली में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतुराज सिन्हा के साथ मिलकर उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इससे पहले सोमवार को भी उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से बैठक कर अपनी राजनीतिक राह पर चर्चा की थी. इन बैठकों के बाद उनके एनडीए में सक्रिय भूमिका निभाने की अटकलें और मजबूत हो गई हैं.
बीजेपी में हैं और रहेंगे- विनोद तावड़े
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली में मीडिया से बताचीत में कहा, 'पवन सिंह बीजेपी में हैं और रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा से उन्हें आशीर्वाद मिला है. आगामी बिहार चुनाव में पवन सिंह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में एनडीए के लिए सक्रियता से काम करेंगे.'
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में चिराग पासवान का अलग संकल्प पत्र जारी करने का ऐलान
भाजपा से भी जुड़े रहे हैं पवन सिंह
बता दें कि पवन सिंह की राजनीतिक यात्रा काफी दिलचस्प रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा जॉइन की थी. पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट भी दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरे. फिलहाल, कुशवाहा के साथ अगर वे जुड़ते हैं तो आने वाले दिनों में आरा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Bihar SIR: अंतिम वोटर लिस्ट आज होने वाली है जारी, 3 लाख मतदाताओं को नोटिस
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार के साथ-साथ इन सात राज्यों में भी हो रहे हैं विधानसभा चुनाव, जान लें सभी राज्यों के नाम