/newsnation/media/media_files/2025/09/15/pm-modi-purnia-visit-2025-09-15-19-32-53.jpg)
PM Modi purnia visit Photograph: (ANI)
PM Modi Purnia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे और यहां आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर विपक्ष पर सीधा प्रहार किया. पीएम ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि एनडीए सरकार बिहार और सीमांचल इलाके से घुसपैठ को पूरी तरह खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि 'जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा. घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है.'
डेमोग्राफी संकट पर चिंता
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में घुसपैठियों की वजह से डेमोग्राफी का बड़ा संकट पैदा हो चुका है. बिहार, बंगाल और असम जैसे राज्यों में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं. उन्होंने याद दिलाया कि इसी वजह से उन्होंने लाल किले से 'डेमोग्राफी मिशन' की घोषणा की थी.
#WATCH पूर्णिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और RJD से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार, बंगाल, असम जैसे कई राज्यों… pic.twitter.com/X0RXqObAsb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2025
कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ये दल घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल विदेश से आए लोगों को बचाने के लिए नारे लगवा रहे हैं और यात्राएं निकाल रहे हैं. पीएम के मुताबिक, 'ये लोग बिहार और देश की सुरक्षा तथा संसाधनों को खतरे में डाल रहे हैं.'
स्पष्ट संदेश- 'भारत में भारत का कानून चलेगा'
प्रधानमंत्री ने जनसभा से विपक्ष को सीधी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जो भी नेता घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, उन्हें यह साफ समझ लेना चाहिए कि भारत में सिर्फ भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं.
यह भी पढ़ें: Bihar: SIR पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, 'गैरकानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है, तो पूरा संशोधन अभियान रद्द होगा'
मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होकर रहेगी. उन्होंने कहा कि यह 'मोदी की गारंटी' है और देश इसके नतीजे खुद देखेगा. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार और देश की जनता, कांग्रेस-राजद के घुसपैठ समर्थक रुख का चुनाव में करारा जवाब देगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Election से पहले आया बड़ा सर्वे, India Alliance की बल्ले-बल्ले, NDA की बढ़ेगी टेंशन
यह भी पढ़ें: Vote Adhikar Yatra : Rahul Gandhi, tejashwi yadav की Bike राइड पर Purnia में चर्चा