New Update
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रहे वोटर अधिकार यात्रा रविवार को पूर्णिया पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी का खास अंदाज देखने को मिला. वे पूर्णिया की सड़कों पर बुलेट बाइक चलाते हुए दिखे. बाइक पर पीछे की सीट पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव उनसे 'दूर' दूसरी बाइक पर नजर आए. राहुल और तेजस्वी के पीछे कई कार्यकर्ता बाइक पर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. राहुल गांधी के इस बाइक अवतार का वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर साझा किया. वीडियो में कांग्रेस और राजद दोनों कार्यकर्ता बाइक पर सवार दिखे. इस दौरान तेजस्वी यादव दूसरी बाइक पर नजर आए. राहुल गांधी को बाइक चलाते देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया.