Bihar Crime: पति के दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या; ऐसे हुआ खुलासा

Bihar Crime: बिहार में एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या को हादसा बनाने के लिए उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया लेकिन कानून के लंबे हाथों से आरोपी बच नहीं पाए. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Crime: बिहार में एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या को हादसा बनाने के लिए उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया लेकिन कानून के लंबे हाथों से आरोपी बच नहीं पाए. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

Police: (AI)

Bihar Crime: बिहार में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि हत्या मृतक की पत्नी और मृतक के दोस्त ने मिलकर की है. जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी और मृतक के दोस्त के आपसी संबंध थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं. मृतक की पहचान हो गई है. मृतक का नाम रोहित कुमार है. घटना बिहार के छपरा शहर की है. 

Advertisment

रोहित गुजरात के रहने वाले राकेश कुमार नाम के युवक के साथ एक कंपनी में काम करता था. रोहित की पत्नी और राकेश के बीच अवैध संबंध थे. पुलिस ने बताया कि रात को रोहित ने अपनी पत्नी को राकेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों इस वजह से डर गए और रोहित की हत्या की साजिश रच डाली. शव को हत्या के बाद पटरी पर फेंक दिया था, जिससे ये एक हादसे जैसा लगे. 

बिहार की ये खबर भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश सरकार का ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन जारी, 8 दिसंबर को सौंपनी होगी रिपोर्ट

ऐसे हुआ मामला का खुलासा

सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि रिविलगंज थाने में सूचना मिली थी कि जखुआ गांव के पास एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया और जांच के आदेश दिए. जांच-पड़ताल के दौरान, पुलिस ने राकेश कुमार को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की. इसके बाद राकेश की मदद से हत्या वाला चाकू और कपड़े बरामद किया. 

बिहार की ये खबर भी पढ़ें- 'पहले मारा, फिर न्यूड कर वीडियो बनाया' - 'जबरा फैन' ने लगाए तेज प्रताप यादव पर सनसनीखेज आरोप

तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस

पुलिस ने इसके बाद मृतक की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया. दोनों को इसके बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी आशीष ने बताया कि आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बिहार की ये खबर भी पढ़ें-  HIV Symptoms in Kids: सीतामढ़ी में बढ़ते HIV मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 7000 से ज्यादा मरीजों में बच्चे भी शामिल

Bihar
Advertisment