/newsnation/media/media_files/2025/12/06/bihar-bulldozer-action-continues-2025-12-06-17-14-07.jpg)
Bihar Bulldozer Action Photograph: (NN)
Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार, 6 दिसंबर को भी पटना में कई इलाकों में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. पटना नगर निगम ने शहर के अलग-अलग अंचलों में एंटी-एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाया, जिसमें सबसे बड़ा अभियान बेली रोड पर चला.
ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन जारी
पिछले कई दिनों से यहां अवैध दुकानों और ठेलों के कारण जाम की समस्या बढ़ गई थी. शनिवार को जैसे ही निगम की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची, कई दुकानदार ठेला लेकर भागते नजर आए. निगम कर्मियों ने ऐसे कई ठेलों को पकड़कर फाइन किया और चेतावनी दी कि दोबारा पकड़े जाने पर बड़ा जुर्माना और गाड़ी जब्ती की कार्रवाई होगी.
बेली रोड पर पिलर नंबर 4 से शुरू हुई इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस भी साथ रही. सड़क किनारे खड़ी बेतरतीब गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर चालान काटे गए. बेली रोड से आगे आशियाना-दीघा रोड पर भी निगम की टीम ने दुकानें हटाईं. यहां एक चाय विक्रेता पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
यहां मची अफरातफरी
रामनगरी मोड़ के पास तो बुलडोजर देखते ही अफरातफरी मच गई. कई लोग सामान समेटकर भागे, लेकिन जिनके ठेले नहीं हट पाए, उन्हें मशीन से उठाया गया. सब्जी की अस्थायी दुकानों को भी तोड़ा गया. एक सब्जी विक्रेता महिला ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब रोजी-रोटी का सहारा छिन गया है.
इन 12 सबसे व्यस्त सड़कों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
- सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन
- शेखपुरा रोड से रुकनपुरा
- बोरिंग रोड
- बोरिंग कैनाल रोड से राजापुर पुल
- अटल पथ
- बेउर मोड़ से पहाड़ी
- पटना जंक्शन के आसपास
- कंकड़बाग मेन रोड
- कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से शालीमार स्वीट्स
- गांधी मैदान के चारों ओर
- गांधी मैदान से दीघा रोड
- गांधी मैदान से पटना सिटी तक अशोक राजपथ
8 दिसंबर को सौंपनी होगी रिपोर्ट
अधिकारियों को 8 दिसंबर को कमिश्नर अनिमेष कुमार पराशर को विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी होगी. रविवार से अतिक्रमणकारियों पर सीधे केस दर्ज किया जाएगा. सड़क पर अवैध निर्माण सामग्री रखने वालों, गलत पार्किंग करने वालों, गैराज चलाने वालों और कूड़ा फेंकने वालों पर भी सख्त जुर्माना लगाया जाएगा. प्रशासन का दावा है कि अभियान का उद्देश्य शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है. उम्मीद जताई जा रही है कि लगातार कार्रवाई से जल्द ही पटना की सड़कें जाम से राहत पाएंगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में महज 1 रुपये में मिलेगी जमीन, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लाई ये खास स्कीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us