बिहार में महज 1 रुपये में मिलेगी जमीन, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लाई ये खास स्कीम

Bihar News: 31 मार्च 2026 तक वैध यह योजना बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

Bihar News: 31 मार्च 2026 तक वैध यह योजना बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Bihar Schemes

Bihar Schemes Photograph: (NN)

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025’ की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़े और प्रदेश में ही उद्योगों की मजबूत आधारशिला खड़ी हो सके.

Advertisment

महज 1 रुपये में मिलेगी जमीन

इस पैकेज की सबसे बड़ी खासियत है  महज 1 रुपये की टोकन राशि पर जमीन उपलब्ध कराना. सरकार ने स्पष्ट किया है कि तय निवेश और रोजगार सृजन के आधार पर उद्यमियों को जमीन आवंटित की जाएगी. 100 करोड़ रुपये का निवेश करने और 1000 लोगों को रोजगार देने वाली इकाइयों को 10 एकड़, जबकि 1000 करोड़ रुपये के निवेश पर 25 एकड़ तक जमीन मिलेगी. वहीं, फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 200 करोड़ रुपये का निवेश करने पर 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य निवेशकों को BIADA दरों पर 50% छूट का लाभ मिलेगा.

वित्तीय प्रोत्साहन भी दे रही सरकार

जमीन के अलावा सरकार कई वित्तीय प्रोत्साहन भी दे रही है. इनमें 40 करोड़ रुपये तक ब्याज सब्सिडी, 100% SGST प्रतिपूर्ति, या फिर स्वीकृत परियोजना लागत के 300% तक NET SGST रिफंड शामिल है. उद्योग लगाने वालों को परियोजना लागत पर 30% तक पूंजी सब्सिडी का विकल्प भी दिया गया है. ये लाभ अधिकतम 14 साल तक मिल सकते हैं.

कैसे होगा आवेदन

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://biada1.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा. पहले आपको Registration करना होगा.
  • Registration के लिए अपना नाम, पता सब देना होगा. आपका मेल आईडी ही आपका यूजर आईडी होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के वक्त जो पासवर्ड बनाएंगे, उसी के जरिए लॉगिन किया जाएगा.

यहां स्थापित किया जाएगा उद्योग

उद्योग लगाने के लिए कहां-कहां जमीन उपलब्ध है, इसकी जानकारी भी पोर्टल के लैंड बैंक सेक्शन में दी गई है. यहां जिलेवार उपलब्ध प्लॉट, उसका क्षेत्रफल और प्रति वर्ग फीट कीमत की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही प्लग एंड प्ले शेड की डिटेल भी ऑनलाइन उपलब्ध है.

यदि किसी को योजना से जुड़ी जानकारी चाहिए तो सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 18003456214 जारी किया है. 31 मार्च 2026 तक वैध यह योजना बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Cyber Security Lab Bihar: बिहार सरकार की पहल, यहां साइबर सिक्योरिटी की लैब शुरू, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment