Cyber Security Lab Bihar: बिहार सरकार की पहल, यहां साइबर सिक्योरिटी की लैब शुरू, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Cyber Security Lab Bihar: इस परियोजना को आगे बढ़ाने में एनआईईएलआईटी के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी और पटना केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन पुरी का अहम योगदान रहा है.

Cyber Security Lab Bihar: इस परियोजना को आगे बढ़ाने में एनआईईएलआईटी के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी और पटना केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन पुरी का अहम योगदान रहा है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Cyber security lab

Cyber security lab

Cyber Security Lab Bihar: पटना में एनआईईएलआईटी की अत्याधुनिक साइबर सिक्योरिटी लैब पूरी तरह से शुरू हो गई है. इसके चालू होने से बिहार को पहली बार ऐसा हाईटेक केंद्र मिला है, जहां साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रशिक्षण, रिसर्च और क्षमता निर्माण का काम एक ही जगह पर किया जा सकेगा. यह लैब छात्रों, विशेषज्ञों और सरकारी एजेंसियों को एक साझा प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका देगी.

Advertisment

डिजिटल सुरक्षा को नई मजबूती

यह केंद्र उन्नत तकनीक और आधुनिक टूल्स से लैस है, जो विभिन्न तरह के डिजिटल खतरों की पहचान और उनसे निपटने की क्षमता विकसित करेगा. अधिकारियों का दावा है कि यह सुविधा आने वाले समय में बिहार को साइबर सिक्योरिटी के राष्ट्रीय मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिला सकती है. साथ ही, यह डिजिटल इंडिया अभियान को तकनीकी आधार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

उद्घाटन में शामिल हुए दिग्गज

लैब का उद्घाटन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने किया. इस मौके पर बिहार सरकार के आईटी सचिव अभय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. इस परियोजना को आगे बढ़ाने में एनआईईएलआईटी के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी और पटना केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन पुरी का अहम योगदान रहा है.

बिहार को मिलने वाले फायदे

यह केंद्र साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं को उन्नत प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा. सरकारी विभागों और संस्थानों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़े समाधान तैयार करने में मदद मिलेगी. इससे राज्य में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए तकनीकी क्षमता मजबूत होगी. साथ ही, स्टार्टअप्स और रिसर्च से जुड़े प्रोजेक्ट्स को भी नई दिशा मिलेगी, जिससे बिहार का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत बनेगा.

युवाओं के लिए बड़ी राहत

विशेषज्ञों का मानना है कि पटना में बनी यह लैब तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर साइबर सुरक्षा से निपटने की क्षमता विकसित करेगी. इससे युवाओं को अब साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई या रिसर्च के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी. यह केंद्र बिहार को टेक्नोलॉजी सेक्टर में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार सरकार का किसानों और उद्योग जगत के लिए खास कदम, खोले जाएंगे नए चीनी मिल

Bihar CM Nitish Kumar cyber fraud cyber security Patna
Advertisment