/newsnation/media/media_files/2025/11/21/nitish-kumar-cabinet-new-faces-2025-11-21-18-01-09.jpg)
Nitish Kumar Photograph: (File Photo)
Bihar News: बिहार के सारण में सोनपुर मेले के दौरान गन्ना मंत्री संजय पासवान ने किसानों और उद्योग जगत के लिए एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि राज्य में लंबे समय से बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने की दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, सरकार नई चीनी मिलें स्थापित करने की योजना पर भी गंभीरता से विचार कर रही है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे इस पहल को आगे बढ़ाने में तेजी आएगी.
एक उच्च-स्तरीय कमिटी का गठन
सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो मिलों को पुनर्जीवित करने और नई इकाइयों की स्थापना के लिए जमीनी स्तर पर आवश्यक कदम तय करेंगे. मंत्री के अनुसार, यह पहल न केवल उद्योग को नई दिशा देगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी.
गन्ना खेती को आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर जोर
संजय पासवान ने कहा कि बंद चीनी मिलों के चालू होने से प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. गन्ना उत्पादक किसान अपनी फसल का बेहतर मूल्य पा सकेंगे और समय पर भुगतान की सुविधा भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार गन्ना खेती को आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर जोर दे रही है, ताकि उपज में बढ़ोतरी हो और किसानों की आय में वृद्धि हो.
किसानों से की ये अपील
मंत्री पासवान ने किसानों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर सरकार तक पहुंचाएं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की हर चिंता पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और समाधान भी उसी अनुसार निकाला जाएगा. मंत्री ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और गन्ना क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस दिशा में निर्णायक फैसले लिये जायेंगे, जो राज्य की अर्थव्यवस्था, उद्योग और कृषि, तीनों को मजबूती देंगे. सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को फिर से चीनी उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए.
यह भी पढ़ें: Bihar: देखिए कैसे इस एक काम से खातों में आ जाएगी जीविका दीदियों की अटकी किस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us