Bihar: इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार की महिला मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ लाखों महिलाओं तक पहुंच चुका है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी हैं जिनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है. सरकार ने कई चरणों में महिलाओं के खातों में राशि भेजी है, फिर भी कुछ लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं.
इसलिए केवाईसी है जरूरी
सबसे बड़ी वजह सामने आई है केवाईसी (KYC) से जुड़ी दिक्कतें. कई महिलाओं की केवाईसी पूरी नहीं है, जिस कारण बैंक ने उनके खाते अस्थायी रूप से फ्रीज कर दिए हैं. खासकर जनधन खातों में यह समस्या ज्यादा दिख रही है क्योंकि इन खातों में समय-समय पर दस्तावेज अपडेट करना अनिवार्य होता है. खाते फ्रीज होने के चलते सरकार की तरफ से भेजा गया पैसा लौट जाता है और लाभार्थी तक नहीं पहुंच पाता.
ऐसे खाते में आएगी पूरी राशि
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि जिन महिलाओं के खाते फ्रीज हैं या केवाईसी पेंडिंग है, उनके दस्तावेज अपडेट होते ही पूरी राशि खाते में भेज दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
इसी रकम से कई महिलाओं ने सिलाई-कढ़ाई, पशुपालन, ब्यूटी पार्लर, दुकानों तथा खेती जैसे छोटे कारोबार शुरू किए हैं. आगे चलकर जो महिलाएं अपने काम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगी, उन्हें 1 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के निर्विरोध स्पीकर चुने गए प्रेम कुमार, नीतीश के साथ तेजस्वी ने भी दी बधाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us