/newsnation/media/media_files/2025/12/01/prem-kumar-bihar-assembly-2025-12-01-17-12-53.jpg)
all about Prem kumar Photograph: (NN)
Bihar Assembly: बिहार की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय और अनुभवी नेता डॉ. प्रेम कुमार को आखिरकार निर्विरोध बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. गया टाउन (गयाजी शहरी) सीट से लगातार नौवीं बार चुनाव जीतकर पहुंचे डॉ. प्रेम कुमार भाजपा के सबसे मजबूत और भरोसेमंद विधायकों में गिने जाते हैं. इस बार जब एनडीए ने 202 सीटों के बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापसी की, तभी से उनका नाम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लगभग तय माना जा रहा था.
जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी मंत्रिपरिषद ने शपथ ली, यह स्पष्ट हो गया कि इस पद पर डॉ. प्रेम कुमार ही निर्विरोध चुने जाएंगे. सोमवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया और कोई दूसरा उम्मीदवार सामने नहीं आया. महागठबंधन के 35 विधायक भी इस पद पर अपना उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं जुटा सके. हालांकि, निर्विरोध घोषणा होना बाकी है.
कौन हैं प्रेम कुमार
डॉ. प्रेम कुमार गया शहर के नई सड़क इलाके में रहते हैं. वह कहार जाति से आते हैं, जिसे चंद्रवंशी समुदाय में गिना जाता है. परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. दोनों बच्चे शादीशुदा हैं, जबकि बेटा भारतीय जनता युवा मोर्चा में पदाधिकारी है. जनता के बीच लगातार उपलब्ध रहने और सहज स्वभाव के कारण डॉ. प्रेम कुमार पिछले 35 वर्षों से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 1990 में उन्होंने पहली बार कांग्रेस के प्रभाव वाली सीट पर चुनाव लड़ा और शुरुआत से अब तक कभी हार का सामना नहीं किया.
क्या है पॉलिटिकल बैकग्राउंड
गया टाउन सीट पर 1980 से 1985 तक कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन 1990 में डॉ. प्रेम कुमार ने यह वर्चस्व तोड़ दिया. यह वह समय था जब भाजपा बिहार में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही थी. एक बार सीट भाजपा के खाते में आई तो फिर न पार्टी ने उम्मीदवार बदला, न जनता ने विधायक. उनके खिलाफ कभी सीपीआई के शकील अहमद खान और मसूद मंजर उतरे, तो कभी कांग्रेस के संजय सहाय. लेकिन सभी को हर बार हार का सामना करना पड़ा. 2015 के बाद से कांग्रेस लगातार उम्मीदवार दे रही है, लेकिन जीत का अंतर ही बदलता है, डॉ. प्रेम कुमार की जीत बरकरार रहती है.
यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam Date 2026: बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर की डेट शीट जारी, दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us