HIV Symptoms in Kids: सीतामढ़ी में बढ़ते HIV मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 7000 से ज्यादा मरीजों में बच्चे भी शामिल

HIV Symptoms in Kids: बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV से कोहराम मच गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि यहां मरीजों में छोटे बच्चे शामिल हैं. वीडियो रिपोर्ट में जानें पूरी बात.

author-image
Namrata Mohanty
New Update

HIV Symptoms in Kids: बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV से कोहराम मच गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि यहां मरीजों में छोटे बच्चे शामिल हैं. वीडियो रिपोर्ट में जानें पूरी बात.

HIV Symptoms in Kids: बिहार के सीतामढ़ी जिले से हाल ही में सामने आई खबर ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. जिले में HIV संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अब आंकड़ा 7000 से भी अधिक हो गया है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन मरीजों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें यह संक्रमण अपने माता-पिता से मिला है. सीतामढ़ी जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में हर महीने 40 से 60 नए मरीज रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, जिससे यह केंद्र पूरे बिहार का हाई-लोड सेंटर बन गया है.

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की योजना शुरू कर दी है. विभाग की ओर से HIV टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोगों को बीमारी के लक्षण, संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय और समय पर जांच व इलाज की जानकारी दी जाएगी. 

Bihar HIV Latest News of Sitamarhi
Advertisment