'पहले मारा, फिर न्यूड कर वीडियो बनाया' - 'जबरा फैन' ने लगाए तेज प्रताप यादव पर सनसनीखेज आरोप

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव पर उनके पूर्व सहयोगी सौरभ उर्फ अविनाश ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों में मारपीट, कपड़े उतरवाना और न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने का दावा शामिल है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज है.

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव पर उनके पूर्व सहयोगी सौरभ उर्फ अविनाश ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों में मारपीट, कपड़े उतरवाना और न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने का दावा शामिल है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Tej pratap Yadav News

जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनके फैन व करीबी रहे सौरभ कुमार उर्फ अविनाश, जो हाजीपुर के महुआ क्षेत्र के रामराय गांव के रहने वाले हैं, ने तेज प्रताप और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सौरभ का दावा है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, कपड़े उतरवाए गए और उनका न्यूड वीडियो बनाकर वायरल किया गया.

Advertisment

‘मेरे साथ बहुत बेरहमी हुई’ - सौरभ

सौरभ ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह 2015 से तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए थे और उनके लिए लगातार चुनाव प्रचार करते रहे. सौरभ के अनुसार, खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी से लौटने के बाद तेज प्रताप ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया. इसके बाद उन्हें फोन लेने के लिए तेज प्रताप के 26 नंबर सरकारी आवास पर बुलाया गया.

सौरभ का आरोप है कि वहां पहुंचने पर 20-30 लोगों ने उन्हें घेरकर बुरी तरह पीटा और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. उन्होंने कहा, “जैसे ही मैं अंदर गया, मेरे रिश्तेदार को अलग कर दिया गया और मुझे बहुत घिनौने तरीके से मारा गया.”

उन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान कपड़े उतरवाए गए और न्यूड वीडियो बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया. सौरभ ने दावा किया कि उन्हें जबरन कुछ लोगों के खिलाफ अपशब्द बोलने को कहा गया, लेकिन मना करने पर और ज्यादा मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल रात 9 बजे से 1:30 बजे तक जब्त रखा गया और उनकी गाड़ी के टायर भी पंक्चर कर दिए गए.

मामले को लेकर गरमाई राजनीति

सौरभ ने कहा कि तेज प्रताप उन्हें चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने भावुक होकर कहा कि वह वर्षों से तेज प्रताप के साथ खड़े रहे, लेकिन उन्हें अपमान और हिंसा के रूप में बदला मिला.

उन्होंने इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस घटना के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और तेज प्रताप की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तेज प्रताप यादव की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें- Bihar: देखिए ऐसा होगा Lalu Family का नया आलीशान बंगला

Bihar News Tej pratap yadav
Advertisment