Bihar: ऊंची दीवारों से घिरा यह विशाल परिसर किसी हवेली से कम नहीं दिखता. दो मंजिला इस घर में बड़े-बड़े नौ कमरे हैं और निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है.
Bihar News: बिहार की सियासत में इन दिनों लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है. विधानसभा चुनाव में हार, फिर परिवार के भीतर बेटी के बयान से उठी राजनीतिक गर्मी और उसके बाद राबड़ी देवी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस, इन सबके बीच अब लालू परिवार का नया आशियाना चर्चा में है.
एक से डेढ़ एकड़ जमीन पर बन रहा बंगला
पटना के महुआ बाग इलाके में लालू प्रसाद यादव का निजी बंगला लगभग एक से डेढ़ एकड़ जमीन में तैयार हो रहा है. ऊंची दीवारों से घिरा यह विशाल परिसर किसी हवेली से कम नहीं दिखता. दो मंजिला इस घर में बड़े-बड़े नौ कमरे हैं और निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव कुछ महीनों बाद इसी घर में शिफ्ट होंगे. निर्माणाधीन बंगले का जायजा लेने लालू-राबड़ी समय-समय पर पहुंचते भी हैं.
भ्रष्टाचार का किला- नीरज कुमार
जैसे-जैसे बंगला तैयार हो रहा है, वैसे-वैसे इसकी राजनीतिक गूंज भी बढ़ती जा रही है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इसे “भ्रष्टाचार का किला” बताते हुए कड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने जमीन से लेकर निर्माण सामग्री तक का पूरा ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की है. उनका आरोप है कि जमीन कहां से आई, किसने दान दी, जीएसटी दिया या नहीं—सारी जानकारी शिलालेख पर लिखकर बाहर लगाई जाए.
यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam Date 2026: बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर की डेट शीट जारी, दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us