/newsnation/media/media_files/2025/09/19/bhojpuri-superstar-khesari-lal-yadav-share-post-instagram-actor-get-troll-for-fashion-sense-2025-09-19-18-07-26.jpg)
Bhojpuri superstar khesari lal Yadav Photograph: (Social)
Bihar Elections 2025: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गुरुवार को अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया. दोनों के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने की. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव को आरजेडी से टिकट मिल सकता है.
कुछ दिन पहले ही तेजस्वी से हुई थी मुलाकात
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. तभी से उनके आरजेडी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं, जो अब सच साबित हो गईं. आरजेडी में शामिल होने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि शुरुआत में उनकी पत्नी राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन बातचीत के बाद उन्होंने हामी भर दी.
इसलिए पत्नी को आगे किया
खेसारी लाल ने कहा, 'मेरी पत्नी पहले नहीं मान रही थीं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि बिहार बदलाव की राह पर है और हमें इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहिए. मैंने इन्हें आगे इसलिए किया है ताकि राज्य में बेरोजगारी खत्म हो सके. हमारा प्रयास है कि बिहार के लोग रोजगार के लिए बाहर न जाएं, बल्कि उन्हें अपने राज्य में ही अवसर मिलें.' उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव मैं लड़ूं या मेरी पत्नी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम दोनों एक हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ बिहार को आगे बढ़ाना है.'
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 'भगवान राम और मां जानकी की तरह यूपी और बिहार का संबंध भी अटूट', दानापुर में बोले CM योगी
तेजस्वी ने दी ये प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल और उनकी पत्नी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों का आना खुशी की बात है जो समाज और युवाओं के हित में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव न सिर्फ सिनेमा के जरिए जनता से जुड़े हैं बल्कि अब राजनीति के माध्यम से भी समाज के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बीजेपी ने 101 उम्मीदवारों की लिस्ट में चला ये खास कार्ड, साफ कर दिया अपना एजेंडा
यह भी पढ़ें: टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए नेता, वायरल हो रहा वीडियो