/newsnation/media/media_files/2025/10/16/abhay-singh-crying-2025-10-16-11-49-05.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान का वक्त नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दलों के बीच हलचलें भी तेज हो रही हैं. राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. टिकट मिलने जहां कुछ लोगों में खुशी का माहौल है तो वहीं कुछ ऐसे भी जिनका टिकट कट गया है. टिकट कटना कोई नई बात नहीं है लेकिन एक नेता ऐसे भी हैं जिनका टिकट कटने से वह खुद पर काबू नहीं रख पाए और कैमरा के सामने उनका दर्द छलक गया. एलजेपी रामविलास के नेता अभय सिंह टिकट कटने से इस कदर दुखी हुए कि कैमरे के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे.
कहां का है मामला
मामला समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा सीट से सामने आया है. जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता अभय कुमार सिंह टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोते नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद भावुक होकर टिकट बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं.
टिकट ना मिलने पर रोने लगे LJP(R) के नेता अभय सिंह, वीडियो हो रहा वायरल #BiharElection#AbhaySingh#LJPR#Newsupdates | @Payodhi_Shashipic.twitter.com/pqpBeLykYq
— News Nation (@NewsNationTV) October 16, 2025
"पैसे वालों को मिला टिकट", अभय सिंह का आरोप
वायरल वीडियो में अभय सिंह सीधे तौर पर टिकट बंटवारे में पैसे के लेन-देन का आरोप लगाते हुए कहते हैं. उन्होंने कहा- "हमसे ज्यादा किसी ने पैसा दे दिया, इसलिए उसे टिकट मिल गया. अब मैं इस राजनीति से संन्यास लेता हूं." वीडियो में वे बच्चों की तरह बिलखते हुए नजर आते हैं और अपने राजनीतिक करियर के साथ हुए इस अन्याय पर आक्रोश जताते हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें तोड़ दिया गया है और वे अब राजनीति में नहीं रहना चाहते.
2020 में लोजपा प्रत्याशी थे अभय सिंह
बता दें कि अभय कुमार सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में मोरवा सीट से LJP(R) के प्रत्याशी रह चुके हैं और इस बार भी वे उसी सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. हालांकि, इस बार सीट बंटवारे की राजनीति ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया। एनडीए गठबंधन के तहत चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें दी गईं, जिनमें मोरवा और रोसड़ा भी शामिल थीं.
हालांकि बाद में सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी के चलते यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई और वहां से पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद को टिकट मिल गया.
राजनीतिक गलियारों में उठा पारदर्शिता पर सवाल
अभय सिंह के इस वायरल वीडियो ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोग टिकट वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं और आम कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
अभय सिंह का यह वीडियो चुनावी माहौल में उन कार्यकर्ताओं की पीड़ा को उजागर करता है, जो सालों तक मेहनत करते हैं लेकिन अंत में उन्हें पार्टी की आंतरिक राजनीति या गठबंधन की मजबूरी का शिकार होना पड़ता है.
यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav Net Worth: इटली मेड पिस्टल समेत इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव, जानें कितनी है देनदारी