Bihar Election 2025: 'भगवान राम और मां जानकी की तरह यूपी और बिहार का संबंध भी अटूट', दानापुर में बोले CM योगी

Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन का दौर जारी है. गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने दानापुर सीट से नामांकन दाखिल किया. जिसमें सीएम योगी भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन का दौर जारी है. गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने दानापुर सीट से नामांकन दाखिल किया. जिसमें सीएम योगी भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi in Danapur

सीएम योगी Photograph: (X@myogiadityanath)

CM Yogi Address: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को दानापुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने भी नामांकन किया. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. उसके बाद सीएम योगी ने दानापुर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले लोगों का आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि, दानापुर जिसकी अपनी महत्वता है, भारत के महान गणितज्ञ आर्यभट्ट जन्मभूमि दानापुर है. सीएम योगी ने कहा कि आचार्य कौटिल्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान जैसे महाप्रतापी राष्ट्र शिल्पियों को देने वाला ये बिहार और गुरु गोविंद सिंह की पावन जन्मभूमि के रूप में बिहार का ये क्षेत्र जाना जाता है.

Advertisment

'भगवान राम और मां जानकी की तरह यूपी-बिहार का संबंध अटूट'

सीएम योगी ने कहा कि यहां की धरती इस बात की गवाह है कि जब गुरु गोविंद सिंह महाराज जब पटना साहिब से जाना रहा तो उनका पहला पड़ाव दानापुर बना था. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है एक साझी विरासत है, एक आत्मा का संबंध है एक संस्कृति संबंध है और एक संकल्प का संबंध है. ये संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है.

बिहार में डबल इंजन की सरकार से मिली विकास को गति- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि इन संबंधों को मजबूती देने के लिए बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बने, और डबल इंजन की सरकार में बिहार में विकास कार्यों को गति मिले, जो काम बीते 20 वर्षों में, नीतीज कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए की सरकार ने करके दिखाया है. वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए मैं आज दानापुर में आपसे आह्वान करने आया हूं.

आरजेडी पर सीएम योगी ने साधा निशाना

सीएम योगी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 1990 से 2005 तक बिहार का जंगल राज और परिवारवाद कौन वो लोग थे जिन्होंने बिहार की इस ज्ञान भूमि को, बिहार की आध्यात्मिक ज्ञानभूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यूपी के सीएम ने कहा कि यहां विकास के नाम उस दौरान किस प्रकार की अराजकता फैलाई गई थी, ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. विकास के नाम यहां पर पेशेवर गुड्डों और माफियाओं को सत्ता का संरक्षण 1990 तक 2005 तक देकर पूरे बिहार के विकास को बाधित कर दिया गया था.

कांग्रेस और कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी

यूपी के सीएम ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार ने जिन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है उन कार्यक्रमों में पेशेवर माफिया और गुंडे बाधक नहीं बन पाएंगे. पीएम योगी ने कहा कि आज बिहार का नौजवान जब राज्य से बाहर जाता है हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर दिखाता है.सीएम योगी ने आगे कहा कि, अब बिहार में विकास की इस दौड़ को बाधित करने के लिए आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने इंडी गठबंधन ने फिर से एक शरारत शुरू की है. वो शरारत शुरू की है विकास बनाम बुर्के की. जब बिहार विकास की चर्चा कर रहा है, जब बिहार का नौजवान आगे जाना जाता है तो बुर्के को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ने शरारत की है.

ये भी पढ़ें: टिकट ने मिलने पर फूट-फूट कर रोए नेता, वायरल हो रहा वीडियो

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के लिए जदयू की दूसरी लिस्ट जारी, 44 उम्मीदवारों का ऐलान

bihar-elections Bihar Elections 2025 Danapur CM Yogi Adityanath Yogi Adityanath CM Yogi Bihar Election 2025
Advertisment