/newsnation/media/media_files/2025/03/02/Hfy7TEv5v8xWp5MPI48t.jpg)
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. दो चरणों के मतदान खत्म हो गए हैं. बिहार में इस साल वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार बिहार में 67.13 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ है. आजादी के बाद ये राज्य में अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. बुधवार को खुद निर्वाचन आयोग ने ये जानकारी दी.
आयोग ने बताया कि 2014, 2019 और 2024 लोकसभा चुनावों में 96, 3 और 2 बार दोबारा मतदान हुए थे. वहीं, 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में दो और तीन बार दोबारा मतदान हुए थे. खास बात है कि 2025 विधानसभा चुनाव में एक भी पुनर्मतदान नहीं हुए.
Bihar Elections 2025 Result Date: कब होगी बिहार चुनाव की काउंटिंग, जानें कितने बजे से होगा शुरू
सात करोड़ से अधिक मतदाता
निर्वाचन आयोग ने तमाम सफलताओं का श्रेय बिहार फर्स्ट पहल की शुरुआत को माना. बता दें, बिहार फर्स्ट स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मार्च 2025 से शुरु हुए 17 सुधारों का एक समूह है. आयोग ने बताया कि एसआईआर 2025 के बाद बिहार में वोटिंग के लिए 7,45,26,858 पात्र मतदाता थे.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Axis My India Exit Poll: NDA और INDIA...किस जाति का मिला कितना वोट? बिहार में महिलाओंं और पुरुषों ने किस पर जताया भरोसा?
महिलाओं ने की पुरुषों से अधिक वोटिंग
खास बात है कि इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की. चुनाव आयोग के अनुसार, 71.78 महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि 62.58 प्रतिशत पुरुषों ने ही मतदान किया.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 7.5 करोड़ वोटरों ने बिहार चुनाव में हिस्सा लिया, 38 जिलों में से SIR के खिलाफ एक भी अपील नहीं
खुद सीईसी ज्ञानेश कुमार ने की निगरानी
आयोग ने अपने प्रेसनोट में बताया कि खुद सीईसी ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और सुखबीर सिंह संधू के साथ मिलकर 90,740 पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया की निगरानी की. आयोग ने बताया कि पूरे चुनाव में कोई भी विसंगति, कदाचार और अनियमितता नहीं पाई गई और इसी वजह से दोबारा मतदान करवाने की कोई भी सिफारिश नहीं हुई है. पुनर्मतदान की नौबत न आना बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है क्योंकि बिहार में ऐसा कभी नहीं हुआ है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025 Mahapoll: NDA या फिर INDIA…बिहार में इस बार किसकी सरकार? पोल ऑफ पोल्स में हो गया साफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us