Bihar Elections 2025 Mahapoll: NDA या फिर INDIA…बिहार में इस बार किसकी सरकार? पोल ऑफ पोल्स में हो गया साफ

Bihar Elections 2025 Mahapoll: बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है, एनडीए की या फिर इंडी गठबंधन की. पोल ऑफ पोल्स में जानें जवाब…

Bihar Elections 2025 Mahapoll: बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है, एनडीए की या फिर इंडी गठबंधन की. पोल ऑफ पोल्स में जानें जवाब…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar Elections 2025 Mahapoll

Bihar Elections 2025 Mahapoll : (NN)

Bihar Elections 2025 Mahapoll: बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है. ऐसा कह रहे हैं नौ एग्जिट पोल. चाणक्य, दैनिक भास्कर सहित नौ एजेंसियों ने बिहार में एनडीए की सरकार बनाई है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से देश के अमूमन हर एक व्यक्ति के मन में सवाल था कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में तो एनडीए की सरकार बन गई है लेकिन ये सिर्फ अनुमान मात्र हैं. असल परिणाम तीन दिन बाद ही आएंगे, जिसके बाद ही साफ होगा कि बिहार का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा. 

Advertisment

न्यूजनेशन पोल्स और पोल महापोल के अनुसार, बिहार में एनडीए 147 सीटें, महागठबंधन- 90 सीटें, जसपा- 1 सीट तो अन्य पांच सीटें जीत सकती है. 

टॉप-3 एजेंसियों ने बनाई एनडीए सरकार

चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए 130-138, महागठबंधन- 100-108 और अन्य- 3-8 सीटें जीत सकती है. वहीं, भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए जीत गई है. एनडीए- 145-160 महागठबंधन-  73-91, जसपा-  0-3 और अन्य-  5-7 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा, मैट्रिज ने एनडीए को 147-167, महागठबंधन को 70-90, जसपा को 00-02 और अन्य- 2-8 सीटें दी है. 

जानें अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल में क्या है नतीजे

DV रिसर्च के अनुसार, एनडीए को 137-152 सीटें तो इंडी को 83-98 सीटों का अनुमान है. वहीं प्रशांत किशोर की जसपा को 2-4 सीटें जबकि अन्य को 4-8 सीटें मिल रहीं हैं. इसके अलावा, पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है. इसके अनुसार, एनडीए 133-159 सीटें, इंडी गठबंधन 75-101 सीटें जीत रही है. वहीं, जसपा 0 से पांच सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जा सकती हैं. 

पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए आगे है. एनडीए- 133-148 सीटें, महागठबंधन-  87-102, जसपा- 0-2 और अन्य- 3-6 सीटें जीत सकती है. जेवीसी के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 135-150 सीटें, महागठबंधन को  88-103 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के अनुसार, एनडीए- 142-162, महागठबंधन- 80-98, जसपा- 1-4 तो अन्य- 0-3 सीटें जीत सकती है. पोल स्ट्रेट ने भी बिहार में एनडीए की सरकार बनाई है. एनडीए- 133-148, महागठबंधन- 87-102 और अन्य- 3-5 सीटें जीत सकती है. 

टीआईएफ रिसर्च के एग्जिट पोल में एनडीए 145-163 सीटें और महागठबंधन- 76-95 सीटें जीत गई है. वहीं, प्रजा पोल के अनुसार, एनडीए- 186, महागठबंधन- 56 और अन्य 7 सीटें जीत सकती है. 

Bihar Elections 2025
Advertisment