/newsnation/media/media_files/2025/11/11/cec-gyanesh-kumar-2025-11-11-21-06-47.jpg)
CEC Gyanesh Kumar: (@ANI)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म हो गए हैं. मंगलवार को मतदान का दूसरा और अंतिम चरण था. छह नवंबर को मतदान का पहला चरण था. अब हर किसी को इंतजार है परिणामों का. 14 नवंबर यानी शुक्रवार को चुनाव के परिणाम आएंगे.
जानें क्या बोले सीईसी ज्ञानेश कुमार
मतदान के आखिरी चरण के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक थे. उन्होंने कहा कि 7.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान सूची के एसआईआर में हिस्सा लिया. इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के जमीनी स्तर के चुनाव कार्यकर्ता और करीब 1.76 लाख बूथ स्तरीय एजेंट शामिल हुए. चुनाव कार्यकर्ताओं के पारदर्शी और अथक परिश्रम के कारण, बिहार के 38 जिला मजिस्ट्रेटों में से किसी को भी एसआईआर के संबंध में एक भी अपील प्राप्त नहीं हुई है.
#WATCH | Delhi | On Bihar Polls, CEC Gyanesh Kumar says, "... The 2025 Bihar Assembly elections were historic. First, over 7.5 crore voters participated in the Special Intensive Revision (SIR) of the voters' list. Participation of grassroots election workers and approximately… pic.twitter.com/ggs0C5gZvQ
— ANI (@ANI) November 11, 2025
उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं ने भी आज स्वतंत्र भारत में इतिहास रच दिया है. 1951 में अब तक हुए सभी चुनावों में इस बार सबसे अधिक 66.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग पर महिलाओं का विश्वास बढ़ा है. इस बार 71 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं. बिहार में हुए पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनावों ने पूरे भारत को एक सबक सिखाया है. आयोग हमेशा अपने मतदाताओं के साथ खड़ा है. वह उनके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा.
#WATCH | Delhi | On Bihar Polls, CEC Gyanesh Kumar says, "... The 2025 Bihar Assembly elections were historic. First, over 7.5 crore voters participated in the Special Intensive Revision (SIR) of the voters' list. Participation of grassroots election workers and approximately… pic.twitter.com/ggs0C5gZvQ
— ANI (@ANI) November 11, 2025
बिहार चुनाव की ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025 Mahapoll: NDA या फिर INDIA…बिहार में इस बार किसकी सरकार? पोल ऑफ पोल्स में हो गया साफ
बिहार चुनाव की ये खबर भी पढ़ें- Jan Suraj Exit Polls: एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को क्या मिला? क्या था पीके का दावा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us