/newsnation/media/media_files/2025/11/12/axis-my-india-exit-poll-nda-or-india-who-will-form-govt-in-bihar-2025-11-12-19-01-30.png)
Nitish Kumar and Tejashvi Yadav
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं. अब दो दिन बाद परिणाम आएंगे. अंतिम चरण के मतदान के बाद मंगलवार को एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं. इस बीच बुधवार को एक्सिस माई इंडिया ने अपने अनुमान जारी किए हैं. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. एनडीए को 43 प्रतिशत और महागठबंधन को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.
किस जाति ने कितना वोट दिया
एक्सिस माई इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए को सबसे अधिक 65 प्रतिशत वोट सवर्णों को मिला है. वहीं. महागठबंधन को सबसे अधिक 90 प्रतिशत वोट यादव वोटरों का मिला है. 79 प्रतिशत मुस्लिमों का वोट महागठबंधन को गया है तो वहीं, एनडीए को सिर्फ आठ प्रतिशत मुस्लिमों का वोट मिला है.
Post 2 of 17 - Bihar - Exit Poll - Main Caste-wise - Vote Share (%)#BiharElections2025#BiharElections#ExitPoll#AxisMyIndia@PradeepGuptaAMIpic.twitter.com/IBMkTOHa6S
— Axis My India (@AxisMyIndia) November 12, 2025
जनसुराज की हालत टाइट
एग्जिट पोल के अनुसार, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की हालत टाइट दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, जन सुराज को महज चार प्रतिशत वोट मिला है.
किस पार्टी पर महिलाओं ने जताया भरोसा
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को 45 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिया है. वहीं 40 प्रतिशत महिलाओं ने महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग की है. महिलाओं का 3 प्रतिशत वोट जन सुराज को मिला है. अन्य के खाते में 12 प्रतिशत वोट जा सकता है.
Post 9 of 17 - Bihar - Exit Poll - Gender-wise - Vote Share (%)#BiharElections2025#BiharElections#ExitPoll#AxisMyIndia@PradeepGuptaAMIpic.twitter.com/UU2GT0HZ1Q
— Axis My India (@AxisMyIndia) November 12, 2025
पुरुषों ने किस पार्टी पर जताया भरोसा
एग्जिट पोल के अनुसार, 41 प्रतिशत पुरुषों ने एनडीए को तो 42 प्रतिशत पुरुषों ने महागठबंधन को वोट दिया है. जन सुराज को पांच प्रतिशत पुरुषों ने वोट दिया है. 12 प्रतिशत पुरुषों ने अन्य दलों को वोट दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us