Axis My India Exit Poll: NDA और INDIA...किस जाति का मिला कितना वोट? बिहार में महिलाओंं और पुरुषों ने किस पर जताया भरोसा?

Axis My India Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. किस पार्टी को किस जाति ने कितना वोट दिया है. ये सामने आ गया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Axis My India Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. किस पार्टी को किस जाति ने कितना वोट दिया है. ये सामने आ गया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Axis My India Exit Poll NDA or INDIA who will form Govt in Bihar

Nitish Kumar and Tejashvi Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं. अब दो दिन बाद परिणाम आएंगे. अंतिम चरण के मतदान के बाद मंगलवार को एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं. इस बीच बुधवार को एक्सिस माई इंडिया ने अपने अनुमान जारी किए हैं. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. एनडीए को 43 प्रतिशत और महागठबंधन को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. 

Advertisment

किस जाति ने कितना वोट दिया

एक्सिस माई इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए को सबसे अधिक 65 प्रतिशत वोट सवर्णों को मिला है.  वहीं. महागठबंधन को सबसे अधिक 90 प्रतिशत वोट यादव वोटरों का मिला है. 79 प्रतिशत मुस्लिमों का वोट महागठबंधन को गया है तो वहीं, एनडीए को सिर्फ आठ प्रतिशत मुस्लिमों का वोट मिला है. 

जनसुराज की हालत टाइट

एग्जिट पोल के अनुसार, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की हालत टाइट दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, जन सुराज को महज चार प्रतिशत वोट मिला है.

किस पार्टी पर महिलाओं ने जताया भरोसा

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को 45 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिया है. वहीं 40 प्रतिशत महिलाओं ने महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग की है. महिलाओं का 3 प्रतिशत वोट जन सुराज को मिला है. अन्य के खाते में 12 प्रतिशत वोट जा सकता है. 

पुरुषों ने किस पार्टी पर जताया भरोसा

एग्जिट पोल के अनुसार, 41 प्रतिशत पुरुषों ने एनडीए को तो 42 प्रतिशत पुरुषों ने महागठबंधन को वोट दिया है. जन सुराज को पांच प्रतिशत पुरुषों ने वोट दिया है. 12 प्रतिशत पुरुषों ने अन्य दलों को वोट दिया है.  

Bihar Elections 2025 exit poll
Advertisment