Bihar Election 2025: बिहार में सियासी घमासान जारी है. ऐसे में अब तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए.
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गरमाती जा रही है. आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इतनी बड़ी घोषणाओं के लिए फंड कहां से आएगा.
तेजस्वी का हमला
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार विजनलेस है और सिर्फ नकल करती है. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, 'मुख्यमंत्री जी बताएँ कि उनका विजन क्या है? योजनाएँ घोषित कर रहे हैं, लेकिन आपके पास एक लाख करोड़ रुपये नहीं है और आप सात लाख करोड़ से अधिक की बातें कर रहे हैं.'
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में अफसर बेलगाम हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई कहीं नहीं होती, सीबीआई और जांच एजेंसियां सिर्फ आरजेडी नेताओं पर ही कार्रवाई करती हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव की पार्टी का सिंबल आया सामने, जानें क्या खास
जेडीयू का पलटवार
तेजस्वी यादव के आरोपों पर जेडीयू ने भी करारा जवाब दिया. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि योजनाओं के लिए फंड की व्यवस्था पहले से तय है और जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा, 'हम फर्जी घोषणा आपके डैडी जैसा नहीं करते. हमने कहा था कि 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, लेकिन 12 लाख नौकरी दी गई और वेतन भी मिल रहा है.'
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आया अपडेट, मुकेश सहनी ने बता दी तारीख
बढ़ी सियासी तपिश
तेजस्वी के बयान और जेडीयू की प्रतिक्रिया के बाद बिहार की सियासी जंग और तेज हो गई है. एक ओर तेजस्वी अपनी बिहार अधिकार यात्रा के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर एनडीए सरकार उनके हर आरोप का जवाब देने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में छिड़ा घमासान
यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा NDA की बढ़ाएगी टेंशन