Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आया अपडेट, मुकेश सहनी ने बता दी तारीख

Bihar Election 2025: महागठबंधन में कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और वाम दल राजद से ज्यादा सीटों की हिस्सेदारी मांग रहे हैं. हालांकि, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का कहना है कि महागठबंधन में सबकुछ जल्द साफ हो जाएगा.

Bihar Election 2025: महागठबंधन में कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और वाम दल राजद से ज्यादा सीटों की हिस्सेदारी मांग रहे हैं. हालांकि, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का कहना है कि महागठबंधन में सबकुछ जल्द साफ हो जाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
VIP Chief Mukesh sahani

VIP Chief Mukesh sahani Photograph: (Social)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों खेमों में गहन मंथन जारी है. दोनों गठबंधन में शामिल छोटे दल अपने लिए सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से बातचीत अंतिम चरण तक पहुंचने के बावजूद फाइनल नहीं हो पा रही है.

Advertisment

क्या कहते हैं वीआईपी प्रमुख

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) पार्टी को लेकर पेच फंसा हुआ है. वहीं, महागठबंधन में कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और वाम दल राजद से ज्यादा सीटों की हिस्सेदारी मांग रहे हैं. हालांकि, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का कहना है कि महागठबंधन में सबकुछ जल्द साफ हो जाएगा और किसी तरह का विवाद नहीं है.

2 अक्टूबर हो जाएगा साफ- सहनी

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहनी ने कहा कि चुनावी आचार संहिता लागू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में सभी दल पूरी गंभीरता से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि 2 अक्टूबर तक साफ हो जाएगा कि कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सहनी ने दावा किया कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम का कोई असर नहीं पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री के बयान पर भी उठाए सवाल

इस दौरान सहनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर भी सवाल उठाए. शाह ने कहा था कि बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. इस पर सहनी ने सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी पिछले 11 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, फिर भी जब वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण हुआ तो उसमें एक भी घुसपैठिया क्यों नहीं मिला? उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को बोलने दीजिए, उनकी बातों का कोई असर जनता पर नहीं होगा.

किया ये दावा

सहनी ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को आशीर्वाद देकर सरकार बनाने का मौका देगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन की रणनीति साफ है और दशहरा से पहले सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.

कुल मिलाकर, जहां एनडीए आंतरिक खींचतान में उलझा हुआ दिख रहा है, वहीं महागठबंधन जल्द एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का दावा कर रहा है. आने वाले दिनों में सीटों की तस्वीर साफ होने के साथ ही बिहार का राजनीतिक तापमान और बढ़ने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बिहार दौरे पर जाएगा चुनाव आयोग

Mukesh Sahni 2025 Bihar assembly elections bihar-assembly-election Bihar Election 2025 Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment