/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508033470747-499722.jpg)
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 4 और 5 अक्टूबर 2025 को बिहार का दौरा करेगा. यह दौरा स्पष्ट संकेत है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अब किसी भी समय हो सकती है. अनुमान है कि चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद हो सकती है और इसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आयोजित होने की संभावना है.
चुनावी तैयारियों का जायजा
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग का यह दौरा मुख्य रूप से राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए होगा. आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के नेतृत्व में बिहार के दौरे पर रहेगी. इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की जाएंगी. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति, मतदाता सूची की अंतिम समीक्षा जैसी तैयारियों की जांच की जाएगी.
ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग और ब्रीफिंग
बिहार दौरे से एक दिन पहले 3 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) में एक ब्रीफिंग मीटिंग आयोजित की जाएगी. इस बैठक में बिहार चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी ऑब्जर्वर (सामान्य, पुलिस और व्यय) शामिल होंगे. उन्हें चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेदारियों और आयोग के दिशानिर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ऑब्जर्वर की भूमिका चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में अहम होती है.
संवैधानिक अनिवार्यता और राजनीतिक गतिविधियां
आपको बता दें कि वर्तमान नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. इसलिए संविधान के तहत, इस तारीख से पहले चुनाव संपन्न कराना अनिवार्य है. चुनाव आयोग का यह उच्च स्तरीय दौरा और ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग इस बात का संकेत है कि आयोग ने अपनी चुनावी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय कर दी है. राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं, और अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव की अंतिम तारीखों का ऐलान कब होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में छिड़ा घमासान