Bihar Election 2025: 'पहले घर से बाहर भी नहीं निकलते थे लोग' लालू यादव पर CM Nitish ने जमकर साधा निशाना

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने पिछली लालू-राबड़ी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने पिछली लालू-राबड़ी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी.

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब सीधे मैदान में उतर चुके हैं. गोपालगंज पहुंचे नीतीश कुमार का मंच पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मंच पर उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

Advertisment

नीतीश का लालू राज पर हमला

जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पिछली लालू-राबड़ी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी. सीएम नीतीश बोले, 'हमारी सरकार से पहले राज्य की हालत खराब थी. लोग परेशान रहते थे. पूरे बिहार में डर और भय का माहौल था. समाज में विवाद होता था. पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं थी, न इलाज, न बिजली, न सड़क. पहले वाली सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया था.'

यह भी पढ़ें: बरेली में साजिशन नदीम ने व्हाट्सएप कॉल कर जुटाए थे 1600 लोग, मौलाना तौकीर पर पुराने मुकदमों की फाइलें गायब

अपनी उपलब्धियों का बखान

नीतीश ने जनता के सामने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में जो काम हुआ है, वह उनकी सरकार की ही देन है. उन्होंने दावा किया कि बिहार को बदलने का काम उनकी ही सरकार ने किया.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान, इन युवाओं को हर महीने देगी 1000 रुपए

चुनावी रंगत बढ़ी

गोपालगंज की रैली से साफ है कि नीतीश कुमार भी अब चुनावी जंग में पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. एक ओर तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा से सत्ता को घेर रहे हैं, तो दूसरी ओर नीतीश कुमार पिछली सरकार की नाकामियों को गिनाकर जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश आज वैशाली दौरे पर, कॉलेज की नींव सहित देंगे कई सौगात

यह भी पढ़ें: Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: जीविका दीदियों के लिए बदल गया नियम, इन्हें नहीं मिलेंगे 10 हजार रुपये

state News in Hindi state news Bihar News CM Nitish Lalu Yadav
Advertisment