Bihar Election 2025: नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान, इन युवाओं को हर महीने देगी 1000 रुपए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने 18 सितंबर को अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए एक बेहद अहम और दूरगामी योजना की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने 18 सितंबर को अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए एक बेहद अहम और दूरगामी योजना की घोषणा की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nitish Kumar announcement

Bihar Election 2025: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के वादे और दावों में भी इजाफा हो रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने 18 सितंबर को अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए एक बेहद अहम और दूरगामी योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2005 से ही सरकार की प्राथमिकता रही है कि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं. अब इस दिशा में एक नया लक्ष्य तय किया गया है- अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना. 

सरकारी और निजी क्षेत्र में खुलेंगे नए अवसर

Advertisment

मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में न केवल सरकारी नौकरियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि निजी क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. इस लक्ष्य को साकार करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे बदलते हुए जॉब मार्केट की मांगों के अनुसार खुद को ढाल सकें. 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार

नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना जिसका नाम 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' के विस्तार की भी घोषणा की.  पहले यह योजना इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवाओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसे स्नातक पास युवक-युवतियों तक भी विस्तारित किया गया है. 

क्या हुआ इजाफा

इसके तहत 20 से 25 वर्ष की आयु के वे स्नातक बेरोजगार युवक और युवतियां, जो किसी संस्थान में अध्ययनरत नहीं हैं, न ही किसी प्रकार का स्वरोजगार या नौकरी कर रहे हैं, उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.  यह सहायता अधिकतम दो वर्षों तक दी जा सकती है. 

प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशिक्षण में मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री नीतीश ने उम्मीद जताई है कि इस आर्थिक सहायता का उपयोग युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कोचिंग, ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए करेंगे. इससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

भविष्य की नींव रखने वाली पहल

राज्य सरकार की यह योजना केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगारोन्मुखी, दक्ष और आत्मनिर्भर बनाने की एक बड़ी पहल है. इससे राज्य के शिक्षित युवा न केवल अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे, बल्कि बिहार और देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे. नीतीश कुमार की यह पहल दिखाती है कि बिहार सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है. 

bihar assembly election 2025 Bihar chunav bihar Chunav news CM Nitish Kumar Bihar Bihar Election 2025
Advertisment