/newsnation/media/media_files/2025/02/10/DEieypGEZlGn9g4djjoL.jpg)
nitish kumar (social media)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 13 फरवरी को गया में प्र​गति यात्रा के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और ​शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे मॉडल प्रभावती अस्पताल का लोर्कापण करने वाले हैं. वे 44 विभागों की 1000 से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. इसके साथ वे लघु सिंचाई विभाग की 248 योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. इसमें 3100 करोड़ रुपये खर्च होगा.
ये भी पढ़ें: Worst Traffic Jam: विश्व का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम भारत में लगा, आठ ऐसे जाम जिसने जनता को काफी परेशान किया
सीएम दिनभर कार्यक्रम में रहेंगे
13 फरवरी को सीएम दिनभर कार्यक्रम में रहने वाले हैं.सीएम हेलीकॉप्टर से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आएंगे. इसके बाद जिला मुख्यालय से लेकर इमामगंज, बोधगया जाएंगे. इन स्थलों पर घूमने के बाद सीएम सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय स्थित मॉडल प्रभावती अस्पताल आने वाले हैं. यहां पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल प्रभावती अस्पताल का लोकार्पण करेंगे.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले रेलवे ने कसी कमर, रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, कही ये जरूरी बात
बड़े पैमाने पर लोकार्पण व शिलान्यास होगा
अस्पताल परिसर में बड़े पैमाने पर सीएम लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम गया जिले को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. अस्पताल स्थल पर 44 विभागों के एक हजार से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले हैं. इन योजनाओं पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होने की उम्मीद है. यहां पर विकास की परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. सीएम नीतीश कुमार अभी से चुनाव मोड में हैं.
ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना समेत 5 लोगों पर असम में FIR, 'इंडियाज गॉट लेटेंट शो' से अश्लीलता को बढ़ावा देने आरोप