Worst Traffic Jam: विश्व का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम भारत में लगा, आठ ऐसे जाम जिसने जनता को काफी परेशान किया

Worst Traffic Jam: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. ऐसे में यहां पर लंबे जाम लग रहे हैं. इससे पहले भी विश्व में कई बड़े जाम लग चुके हैं. आइए जानते हैं विश्व में ऐसे कौन से जाम हैं, जिसने जनता को काफी परेशान किया.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
traffic jam in mahakumbh

mahakumbh (social media)

Worst Traffic Jam: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर भारी भीड़ पहुंच रही है. यहां पर आने वालों का सिलसिला जारी है. जाम के कारण बुरे हालात बने हुए हैं. आपने भी कही न कही जाम के हालात का सामना किया होगा. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में रहने वाले अकसर ट्रैफिक से दो-चार हो चुके होंगे. यह जाम एक-आध किलोमीटर या 2-4 किलोमीटर तक के होंगे. मगर विश्व में ऐसे लंबे ट्रैफिक जाम लग चुके हैं, जिसके कारण सैकड़ों किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रहीं.  

Advertisment

72 घंटे तक वाहन सड़क पर रेंगते रहे

विश्व के लंबे जाम का रिकॉर्ड हाल ही में भारत ने बनाया. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान यहां पर बड़ा जाम लगा. इसकी कुल लंबाई करीब 300 किलोमीटर तक की है. प्रयागराज से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा,जबलपुर, सिवनी, कटनी तक भयानक जाम लगा रहा. यहां बीते 72 घंटे तक वाहन सड़क पर रेंगते रहे.  

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले रेलवे ने कसी कमर, रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, कही ये जरूरी बात

ब्राजील में 292 किलोमीटर तक का था जाम 

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ब्राजील के साओ पाउलो में देखा गया. यह जाम 10 जून, 2009 को लगा. यह जाम करीब 292 किलोमीटर तक का था. इस जाम के कारण शहर और आसपास की 840 किलोमीटर की सड़कों पर भीषण जाम लगा. 

रूस में तीन दिन का जाम 

रूस की राजधानी मॉस्‍को में 30 नवंबर 2012 को 3 दिन तक का तगड़ा जाम लगा. यह जाम बर्फीले तूफान के कारण था. यहां पर हजारों वाहन फंसे. सेंट पीट्सबर्ग से मॉस्‍को तक यह जाम करीब 201 किलोमीटर तक का था. यहां पर करीब 3 दिन तक जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे. 

अमेरिका में 161 किलोमीटर तक का जाम

अमेरिका के टेक्‍सास शहर में 21 सितंबर, 2005 में तगड़ा जाम देखने को मिला. यह जाम हरीकेन रीटा के कारण लगा. जाम करीब 161 किलोमीटर तक लगा. इसमें हजारों लोग फंसे. दो दिनों तक सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए.

चीन के बीजिंग में 12 दिनों तक थमा ट्रैफिक  

चीन के बीजिंग में दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक जाम की बात करें तो यह बीजिंग शहर में लगा. 4 अगस्‍त, 2010 को लगा यह ट्रैफिक जाम करीब 12 दिनों तक लगा था. बीजिंग-तिब्‍बत एक्‍सप्रेसवे पर यह जाम 100 किलोमीटर तक लगा था. जाम की वजह हैवी ट्रक को बताया गया. 

2011 में सबसे खराब ट्रैफिक जाम 

अमेरिका के शिकागो शहर में 1 फरवरी, 2011 को सबसे खराब ट्रैफिक जाम लगा. यहां पर भारी बर्फबारी हुई थी. यहां पर करीब 80 किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे. इस जाम से लोगों को निकालने में 12 घंटे का वक्त लगा. इस दौरान मौसम खराब होने के कारण कई लोग बीमार हो गए. 

इस दिन को कोई भूल नहीं सकता है. यह दिन था 11 सितंबर 2001, जब अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर को आतंकी हमले में गिरा दिया गया. दोनों टॉवर पर विमान टकराया था.  इस आतंकी हमले में न्‍यूयॉर्क को पूरी तरह से बंद हो गया था. घंटों लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. ब्रिज,टनल जैसे रास्‍तों को बंद करने के कारण शहर में करीब 60 से 70 किलोमीटर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया. 

1990 में जापान के टोक्यो में लगा जाम 

इस तरह का जाम वर्ष 1990 में जापान के टोक्यो में भी लगा. टाईफून की सूचना मिलने के बाद काफी बड़ी संख्‍या मे लोग अपने घरों में वापस आ गए. इस दौरान सड़क पर करीब 135 किलोमीटर का बड़ा जाम लगा. पश्चिमी जापान के हृयोगा और शीगा शहर के बीच लगे जाम को खत्‍म करने के बाद सड़क से करीब 15 हजार वाहनों को हटाने में काफी दिन लग गया. 

न्‍यूयॉर्क में करीब 20 मील का जाम लगा

न्‍यूयॉर्क के बेथल शहर में वर्ष 1969 में करीब 20 मील का जाम लगा था. इसमें 4 लाख से अधिक लोग फंस गए. इस जाम की वजह जानकर आप भी हैरान होंगे. इसका कारण शहर में होने वाले वुडस्‍टॉक म्‍यूजिक फेस्टिवल था. यह जाम 3 से 4 दिन तक लगा. कॉन्‍सर्ट में परफॉर्म करने वालों को हेलीकॉप्‍टर की मदद से बाहर निकाला गया. 

traffic jam Newsnationlatestnews newsnation heavy traffic jam Traffic Jam in delhi long traffic jam
      
Advertisment