logo-image
लोकसभा चुनाव

कृष्णा सिंह से लेकर नीतीश तक... देखें बिहार के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे है. सियासी दल अपनी सियासी चाल चलान शुरू कर दिया है. बिहार की राजनीति का देश की राजनीति पर बहुत बड़ा असर होता है. इन सब के बीच चलिए जान लेते हैं बिहार में अब तक कितने सीएम हुए.

Updated on: 04 Sep 2020, 02:18 PM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी रह गए है. सियासी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार का बिहार का सियासी गणित 2014 से बिल्कुल अलग है क्योंकि पिछली बार नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. महागठबंधन का सीएम चेहरा भी थे, लेकिन कुछ ही महीनों बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में वापसी कर की और बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन की सरकार बनाई. साथ ही फिर सीएम बने. इस बार आरजेडी तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा के रुप में पेश कर रही है. वहीं, एनडीए के नीतीश कुमार ही सीएम का फेस होंगे. यहां ये जाना लेना जरूरी है कि बिहार में अब तक कितने सीएम बन चुके हैं. दरअसल, बिहार में अब तक 33 मुख्यमंत्री बन चुके हैं और नीतीश कुमार, राबड़ी देवी,जगन्नाथ मिश्रा और भोला पासवान सबसे ज्यादा तीन बार मुख्यमंत्री रहे. बिहार में सात बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है. चलिए डालते हैं बिहार के अब तक के मुख्यमंत्रियों पर एक नजर...

कृष्णा सिंह
कांग्रेस के कृष्णा सिंह बिहार के पहले मुख्यमंत्री बने. वे 1946 से लेकर 1961 तक इस पद पर रहे.

दीप नारायण सिंह
दीप नारायण बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री बने, लेकिन वे केवल 18 दिन तक पद पर रह पाए. वे एक फरवरी 1961 को इस सीएम पद पर चुने गए और 18 फरवरी को पद से हट गए.

बिनोदानंद झा
दीप नारायण सिंह के हटने के बाद बिनोदानंद झा इस पद पर आए. वे दो साल और आठ महीने तक पद पर रहे.

केबी सहाय
बिहार के सीएम पद पर चौथे व्यक्ति के रूप में केबी सहाय बैठे. वे लगभग चार साल तक पद पर रहे.

मध्यम प्रसाद सिन्हा
मध्यम प्रसाद सिन्हा बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे. वे इस पद पर केवल 10 महीने तक रह पाए.

सतीश प्रसाद सिंह
सतीश प्रसाद सिंह केवल पांच दिन तक ही सीएम की कुर्सी पर बैठ पाए. सिंह 28 जनवरी को पद पर बैठे और एक फरवरी को हट गए.

भोला पासवान शास्त्री
शास्त्री तीन बार बिहार के सीएम पद पर रहे. पहली बार वे 22 मार्च 1968 को सीएम बने और तीन महीने व सात दिन तक पद पर रह पाए. इसके बाद 22 जून 1969 को पद पर आए और 13 दिन तक सीएम रहे. तीसरी बार वे दो जून 1971 को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने, इस बार सात महीने तक पद पर रहे.

यह भी पढ़ें : मांझी की NDA में शामिल होने से चिराग परेशान! बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक

राष्ट्रपति शासन

हरिहर सिंह
बिहार के नौवें सीएम हरिहर सिंह तीन महीने और 26 दिन तक सीएम पद पर रहे.

राष्ट्रपति शासन

दरोगा प्रसाद राय
दरोगा प्रसाद राय 10 महीने तक पद मुख्यमंत्री पद पर रहे.

कर्पूरी ठाकुर
कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। पहली बार वे 1970 में सीएम बने और 163 दिन तक ही पद पर रह पाए। इसके बाद 1977 में राष्ट्रपति शासन हटने के बाद फिर इस पद पर बैठे और दो साल तक रहे। पहली बार वे सोशलिस्ट पार्टी के नेता के रूप में और दूसरी बार जनता पार्टी के रूप में सीएम बने।

राष्ट्रपति शासन

केदार पांडे
केदार पांडे बिहार के 14वें सीएम बने। वे एक साल और चार महीने तक मुख्यमंत्री रहे.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के लिए LJP का संकल्प लॉन्च, स्लोगन दिया बिहार 1st बिहारी 1st 

अब्दुल गफूर
बिहार के इकलौते अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री. वे 21 महीने तक मुख्यमंत्री रहे.

जगन्नाथ मिश्रा
मिश्रा तीन बार बिहार सीएम रहे। पहली बार अप्रेल 1975 में सीएम बने और दो साल तक पद पर रहे. इसके बाद जून 1980 में फिर से प्रदेश के मुखिया बने और तीन साल तक रहे. दिसंबर 1989 में वे फिर सीएम बने और तीन महीने तक मुख्यमंत्री रहे. उनका अंतिम कार्यकाल कांग्रेस का सत्ता में अंतिम.

राष्ट्रपति शासन

रामसुंदर दास
जनता पार्टी से बिहार के सीएम बनने वाले वे दूसरे नेता थे. वे 10 महीने तक पद पर रहे.

राष्ट्रपति शासन

चन्द्रशेखर सिंह
चन्द्रशेखर 19 महीने तक सीएम रहे. वे बिहार के 20वें सीएम थे.

बिंदेश्वरी दुबे
बिहार के 21वें मुख्यमंत्री. तीन साल तक पद पर रहे.

भगवत झा आजाद
22वें मुख्यमंत्री के रूप में एक साल के लिए पद पर रहे.

सत्येन्द्र नारायण सिन्हा
23वें मुख्यमंत्री. नौ महीने तक सीएम रहे

लालू प्रसाद यादव
लालू दो बार मुख्यमंत्री पद पर रहे. पहली बार मार्च 1990 में वे पद पर बैठे और 1995 तक रहे. इसके बाद 1995 से 1997 तक मुख्यमंत्री बने। चारा घोटाले के चलते पद छोडऩा पड़ा.

राबड़ी देवी
लालू के हटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया. वे तीन बार सीएम बनी. पहली बार 1997 में बनी और 1999 में हट गई. इसक बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. नौ मार्च 1999 में वे फिर से इस पद पर बैठी और दो मार्च 2000 तक रही. इसके बाद 11 मार्च को फिर से इस पद पर बैठी और पांच साल तक पद पर रही.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार भी तीन बार इस पद पर रह चुके हैं. वे पहली बार 1999 में आठ दिन तक सीएम रहे. इसके बाद 2005 में वे फिर से सीएम बने और 20 मई 2014 तक रहे. अगली बार वे इसी साल फरवरी में सीएम बने और अभी तक पद पर हैं.

जीतन राम मांझी
मांझी नीतीश कुमार के हटने के बाद सीएम बने. वे नौ महीने बाद ही उन्हें हटा दिया गया. वे बिहार के पहले दलित सीएम थे.