/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/10/virat-kohli-gun-99.jpg)
Virat Kohli Gun Celebration ( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Gun Celebration : गुरुवार की रात धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत ने RCB को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. लेकिन, मुकाबले के दौरान विराट कोहली का गन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है. विराट मैदान पर कई तरह के सेलिब्रेशन कर चुके हैं, लेकिन अब उनका ये गन सेलिब्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मगर, ये सिर्फ उनका सेलिब्रेशन नहीं था बल्कि राइली रूसो को जवाब था...
विराट कोहली सेलिब्रेशन
RCB के दिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 181 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. पंजाब की पारी के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए राइली रूसो 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर गए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्का लगाया. फिफ्टी पूरी करने के बाद रूसो ने गन सेलिब्रेशन किया. आप फोटो में देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने बैट को बंदूक की स्टाइल में पकड़ा और उससे फायर करते हुए दिखाया.
For Every Action There Is Equal And Opposite Reaction.
What A Electrifying RunOut!!
KING KOHLI MANIA EVERYWHERE ON THE FIELD.#RCBvPBKS#ViratKohli#PBKSvsRCBpic.twitter.com/5jRAy2fx5e
— 𝑺𝒉𝒂𝒉𝒃𝒂𝒛 (@shahbazyours) May 9, 2024
मगर, वह अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाए और 61 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर विल जैक्स को कैच थमा बैठे. तभी सभी की नजरें विराट कोहली पर ठहर गईं, जब वह बिना बैट के ही अपने दोनों हाथों से गन सेलिब्रेशन का अपने अंदाज में जवाब दिया. इसके बाद से तो सोशल मीडिया पर कोहली का ये गन सेलिब्रेशन खूब वायरल हो रहा है.
RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार
धर्मशाला में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बोर्ड पर लगाए. RCB को इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली (92) और रजत पाटीदार (55) का सबसे अहम योगदान रहा. जवाब में पंजाब की टीम 181 के स्कोर पर 17 ओवरों में ऑलआउट हो गई. नतीजन, बेंगलुरु ने इस मैच को 60 रन से जीता और खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा. वहीं, पंजाब इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. हालांकि, अभी भी बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk