Bihar Road Accident: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां गुरुवार-शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई. पूरा मामला हिलसा थाना के पश्चिमी बाईपास का है. यहां बोलेरो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. बाइक पर सवार तीन युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतकों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी योगेश्वर जमादार का 18 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश, रघुनंदन बिंद का 18 वर्षीय पुत्र, दिलशांत कुमार और पप्पू प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: जमुई में रफ्तार बन गई काल, अचानक पलटा ट्रैक्टर और हो गई 3 की मौत
एक ही गांव के थे मृतक
बताया जा रहा है कि, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के ही एक बारात में शामिल होने के लिए नागरनौसा थाना क्षेत्र के अरई गांव जा रहे थे, तभी यह इस दुखद हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. एक साथ तीन दोस्तों की अर्थियां उठने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, उसकी आंखें नम हो गईं. मृतकों में से एक नवमी, दूसरा दसवीं और तीसरा 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र था.
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, आपस में भिड़ीं दो बाइक, मौके पर 3 युवकों ने तोड़ा दम
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना को लेकर हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार का कहना है कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया फिर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही हादसे में शामिल वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: सहरसा में 2 सड़क हादसे, महिला समेत 3 की मौत, कई गंभीर
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: रफ्तार में आया काल, ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, मौके पर लड़की समेत दो की मौत