Bihar Road Accident: सहरसा में 2 सड़क हादसे, महिला समेत 3 की मौत, कई गंभीर

Bihar Road Accident: सहरसा में आज का दिन हादसों भरा रहा. यहां 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिलाओं समेत 3 लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar road accident

bihar road accident Photograph: (social)

Bihar Road Accident: बिहार के सहरसा में गुरुवार का दिन हादसों भरा रहा. यहां दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना दो अलग-अलग जगहों पर घटी है. पहली घटना बनगांव की है, और दूसरी सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हुई है. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में कुल तीन की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है. मृतकों की पहचान सौवरती देवी (55) और दरुदन खातून (48) के रूप में की गई है.

Advertisment

घटनास्थल पर ही 2 महिलाओं की मौत

जानकारी के मुताबिक बनगांव थाना क्षेत्र के सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित गोरहो चौक के समीप की है, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार कर फरार हो गया. इस घटना में ऑटो में सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन घायलों को भी इलाज के लिए बरियाही पीएचसी भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशार के खिलाफ एक्शन की तैयारी! पटना DM ने कहा, ‘गांधी मैदान खाली करें, नहीं तो…’

घायलों ने बताई आंखों देखी

वहीं इस घटना में घायल लोगों ने बताया कि गाड़ी में सवारी से लदी ऑटो चंद्रायन से सहरसा आ रही थी. इस बीच गोरहो चौक के समीप विपरीत दिशा सहरसा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें सौवरती देवी और दरुदन खातून ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इधर, इस घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी सहितबलुआहा की तरफ भाग निकला. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के बीच मातम पसर गया है. उन्होंने इस घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- New Orleans Attack: कौन था शम्सुद-दीन जब्बार, जिसने US में भीड़ को ट्रक से रौंदा, हमले के ISIS से जुड़े तार!

state news bihar-news-in-hindi Bihar Latest Bihar News in Hindi Bihar road accident Saharsa News state News in Hindi Bihar News
      
Advertisment