Bihar: नालंदा में बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर हमला, एक किलोमीटर भागकर दोनों नेताओं ने बचाई जान

Bihar: बिहार के नालंदा जिले में बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर हमला हो गया. हमला ग्रामीणों ने किया है. अपनी जान बचाने के लिए दोनों नेता एक किलोमीटर तक भागते रहे.

Bihar: बिहार के नालंदा जिले में बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर हमला हो गया. हमला ग्रामीणों ने किया है. अपनी जान बचाने के लिए दोनों नेता एक किलोमीटर तक भागते रहे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Attack on Bihar Minister and MLA by Villagers

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में बिहार सरकार मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर हमला हो गया. हमला गांव के लोगों ने ही किया था. दरअसल, मालवां गांव में हाल में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद दुख जताने के लिए मंत्री और विधायक गांव आए थे. गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, मंत्री और विधायक को जान बचाने के लिए एक किलोमीटर तक भागना पड़ा. ग्रामीणों के हमले में मंत्री के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. कुछ लोगों का सिर भी फट गया है. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है, जिस वजह से पूरा क्षेत्र छावनी बन गया है. 

Advertisment

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: चुनाव आयोग ने देशवासियों से पूछे 10 सवाल, आप भी दे सकते हैं जवाब

अब जानें आखिर क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए दोनों नेता गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और फिर जाने लगे. इस दौरान, ग्रामीणों ने उसने रुकने के लिए कहा, इस पर मंत्री और विधायक ने कहा कि वे परिजनों से मिलने आए थे, अब मुलाकात हो गई है. हमें आगे कार्यक्रम में भी जाना है. नेताओं की ये बातें सुनकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jeevika Didi Scheme: क्या है बिहार सरकार की जीविका दीदी स्कीम, जानें आपको कैसे मिल सकता है लाभ

ग्रामीणों ने इस वजह से किया हमला

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर ही उन्होंने सड़क से जाम हटाया था. आज पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया. इसी वजह से ग्रामीण गुस्सा गए और उन्होंने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. आक्रोशित ग्रामीणों को उन्होंने समझाने-बुझाने की कोशिश की. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले BJP ने गिरिराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन नेताओं को भी सौंपी कमान, जानें क्या है रणनीति

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Crime: ‘हैलो सर, मैं 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, मजाक नहीं कर रहा’, सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी

Bihar
Advertisment