बिहार के इन शहरों से कर सकते हैं अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर, इनता देना होगा किराया

Amrit Bharat Express: पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को मोतिहारी से बिहार के लिए ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन ट्रेनों का संचालन इसी महीने शुरू हो रहा है. इनका किराया भी तय कर दिया गया है.

Amrit Bharat Express: पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को मोतिहारी से बिहार के लिए ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन ट्रेनों का संचालन इसी महीने शुरू हो रहा है. इनका किराया भी तय कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amrit Bharat Express from Bihar

बिहार से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में इतना लगेगा किराया Photograph: (Social Media)

Amrit Bharat Express: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार राज्य में लगातार विकास परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे थे. पीएम मोदी ने मोतिहारी से राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहार से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इन ट्रेनों के संचालन इसी महीने से शुरू होने जा रहा है. ये ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों से चलेंगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कहां से कब से किया जाएगा. साथ ही इन ट्रेनों का किराया कितना रखा गया है.

बिहार से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का कितना है किराया

Advertisment

बता दें कि बिहार से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों का किराया भी रेलवे ने तय कर दिया है. बिहार से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 400  से 560 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 560 रुपये तय किया गया है. इस ट्रेन का संचालन 31 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा. 

इसके अलावा मालदा से गोमती नगर के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 455 रुपये रखा गया है. इस ट्रेन का संचालन 24 जुलाई से प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: All Party Meeting: मानसून सत्र से पहले दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के साथ इन मुद्दों पर सहमत बनाने की कोशिश

वहीं बापूधाम मोतिहारी से आनंद बिहार के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया 555 रुपये रखा गया है. इस ट्रेन का संचालन 29 जुलाई से शुरू होगा. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी.

जबकि दरभंगा से गोमती नगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन 26 जुलाई से शुरू किया जाएगा. इस रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस का किया 415 रुपये रखा गया है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने को बनाया था निशाना, सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरें

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Match Cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी

bihar-news-in-hindi PM Modi inaugurate Amrit Bharat Express Amrit Bharat Express Train PM Modi Amrit Bharat Express Train Amrit Bharat Express
Advertisment