ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने को बनाया था निशाना, सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरें

Operation Sindoor Satellite Images: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाया. जिसका सबूत अब मिल गया है. दरअसल, गूगल अर्थ की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है भारत ने पाक के परमाणु ठिकाने को भी निशाना बनाया था.

Operation Sindoor Satellite Images: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाया. जिसका सबूत अब मिल गया है. दरअसल, गूगल अर्थ की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है भारत ने पाक के परमाणु ठिकाने को भी निशाना बनाया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Operation Sindoor satellite images 20 July

भारत ने पाक के परमाणु ठिकानों को बनाया था निशाना Photograph: (X@detresfa)

Operation Sindoor Satellite Images: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से लॉन्च किए गए  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. इस दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. लेकिन पाकिस्तान ने इस नुकसान की बात को स्वीकार नहीं किया. इस दौरान भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाया था. जिसका सबूत अब सामने आया है. दरअसल, नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के किराना हिल्स भी हमले किए थे. जहां पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना है.

Advertisment

गूगल अर्थ की तस्वीरों से हुआ खुलासा

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दो महीने बाद गूगल अर्थ की जून 2025 की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात के संकेत मिले हैं कि भारत ने यकीनन पाकिस्तान के इस रणनीतिक रूप से संवेदनशील इलाके को निशाना बनाया था. इस बात का खुलासा प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विश्लेषक और भू-खुफिया शोधकर्ता डेमियन सायमॉन ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'Google Earth की जून 2025 की तस्वीरों में किराना हिल्स पर भारतीय हमले का असर साफ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही सरगोधा एयरबेस की मरम्मत का नया रनवे भी नजर आ रहा है.'

बता दें कि पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित किराना हिल्स पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के लिए जाना जाता है. जहां अंडरग्राउंड भंडारण सुविधाओं के साथ-साथ सुरंगें और रडार स्टेशन होने की भी बात कही जाती है. 1980 के दशक में पाकिस्तान ने इसी इलाके में परमाणु परीक्षण भी किए गए थे. इसके साथ ही किराना हिल्स सरगोधा एयरबेस के नजदीक होने की वजह से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

सरगोधा एयरबेस पर दिखा मरम्मत का काम

सैटेलाइट की नई तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस के रनवे की मरम्मत भी नजर आ रही है. जिससे ये साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरगोधा एयरबेस को भी नुकसान हुआ था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने सवाल किया कि, क्या भारतीय मिसाइल हमला यह दर्शाता है कि विस्फोट अंदर गहराई में हुआ था? क्या यह स्थान प्रवेश या निकास जैसा कोई महत्वपूर्ण बिंदु था? इस सवाल के जवाब में सायमॉन ने कहा कि, "नहीं, यह और पहले की तस्वीरें किसी भूमिगत प्रभाव या घुसपैठ का संकेत नहीं देतीं. यह बस एक पहाड़ी का एक किनारा है जिसके आस-पास कोई महत्वपूर्ण वस्तु नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि, 'हो सकता है कि भारत ने इस हमले से चेतावनी दी हो. सुरंगें आदि दूर हैं और कोई नुकसान नहीं दिख  रहा है.'

ये भी पढ़ें: PM Kisan 20th Installment: किसानों के खाते में कब आएंगे 20वीं किस्त के 2 हजार रुपये? आ गया अपडेट

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

pakistan india pakistan tension India Pakistan War Satellite Images Operation Sindoor
      
Advertisment