Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा. दिनभर में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को एक बार फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ी. उधर राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश हुई. जिसके चलते अजमेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. राजस्थान में इस बार मानसून कहर बरपा रहा है. राज्य में इस सीजन में अब तक 109 प्रतिशत बारिश हुई है.
अजमेर के अलावा सवाई माधोपुर, पुष्कर और बूंदी में भी भारी बारिश के चलते हालात बेहद खराब हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. उधर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी रविवार को बारिश होने की आशंका है.
जानें अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार से मंगलवार (20 से 22 जुलाई) तक भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसके चलते इन जिनों के लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. उधर बिहार के भी कई जिलों में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी रविवार को भी बारिश हो सकती है. जबकि 22 जुलाई के बाद बंगाल में बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं.
उत्तराखंड के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस बीच आईएमडी ने रविवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लिए रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी बारिश होने की आशंका है. उधर मायानगरी मुंबई में भी रविवार और सोमवार को बारिश की आशंका है. जबकि दक्षिण भारत के कई इलाकों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. केरल के कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड भी रविवार को भारी बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी AAIB रिपोर्ट सामने आई, ऐसे हुआ था हादसा
ये भी पढ़ें: PM मोदी और अमित शाह से दिल्ली में मिले सीएम योगी, यूपी BJP अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज