पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कब आएगी? यह सवाल पिछले कई दिनों से देश भर के करोड़ों किसानों के मन में है. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, इस समय खरीफ फसल की बुवाई का समय चल रहा है और किसानों को पैसों की जरूरत है. अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आज यानी कि 18 जुलाई 2025 को जारी हो सकती है. हालांकि किस्त आज ही जारी होगी. इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी जाएंगे. वहां से वह 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेज सकते हैं.
इस दिन हो सकता है 20वीं किस्त का ऐलान
ऐसी संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 9.8 करोड़ किसानों के लिए अगले दो दिनों में किस्त रिलीज की जा सकती है. पीएम मोदी बिहार में आज 7100 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. इनमें आईटी, रेलवे, सड़क इत्यादि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इसी बीच वे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का भी ऐलान कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, उसके लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा. होम पेज पर बेनिफिशरी लिस्ट पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी. आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं. वहीं पर कैप्चा कोड का ऑप्शन आएगा जिसे फिल करना होगा.
कैप्चा डालने के बाद सारी जानकारी भरने के बाद गेट डाटा बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 20वीं किस्त सहित सभी किस्तों की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां आप भी यह भी देख सकेंगे कि आपकी किस्त कितनी राशि की है और कब ट्रांसफर हुई. 6 साल पहले यानी कि साल 2019 में किसानों को पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त मिली थी. जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना का फायदा सबसे ज्यादा बिहार के भागलपुर जिले के किसानों को मिला है. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9.08 करोड़ किसानों के खाते में 22 करोड़ से अधिक रुपए भेजे थे.
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं जो ₹ ₹2000 की किस्त में हर 4 महीने में किसानों के खाते में सीधे भेजे जाते हैं. यह राशि डीवीटी के जरिए किसानों के आधार से लिंक किए बैंक खातों में पहुंचती है. अभी तक सरकार ने इस योजना के तहत 19 किस्त जारी कर दी हैं. किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.