IND vs PAK Match Cancel: इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था. हालांकि इस मैच को रद्द कर दिया गया है. टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला WCL 2025 का मैच अब नहीं खेला जाएगा.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच हुआ रद्द
तमाम क्रिकेट फैंस को जिस मैच का इंतजार था वो रविवार 20 जुलाई को खेला जाना था. पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से सजी डब्ल्यूसीएल लीग में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरने वाली थी. हालांकि अब ये मुकाबला नहीं होगा.
इस मैच को लेकर काफी विरोध जताया जा रहा था. ऐसे में आयोजकों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ये हाई वोल्टेज मैच रद्द कर दिया है. उन्होंने 20 जुलाई की सुबह एक प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें: ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, टॉप 5 में इतने खिलाड़ी शामिल
आयोजकों ने प्रेस रिलीज में कही ये बात
"डब्ल्यूसीएल में हम हमेशा से क्रिकेट को संजोते और पसंद करते आए हैं. हमारा एकमात्र उद्देश्य प्रशंसकों को कुछ अच्छे और खुशी भरे पल देना रहा है. इस साल पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के साथ-साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच जारी रखने का सोचा. ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ अच्छी यादें बन सकें. लेकिन शायद इस प्रक्रिया में, हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई".
"इससे भी बढ़कर, हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है, असहज कर दिया. और उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था. इसलिए हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का निर्णय लिया है. हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर क्षमा चाहते हैं और आशा करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे".
इन खिलाड़ियों ने किया था बॉयकॉट
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने विरोध किया था. इसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है. धवन ने अपने एक्स हैंडल पर कहा था कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है. वहीं हरभजन और पठान भाइयों ने 20 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था.
इन सबने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के विरोध में यह कदम उठाया. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस टेररिस्ट अटैक के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: WCL 2025: एबी डिविलियर्स का Catch देखा क्या? 41 साल की उम्र में हवा में लपका कैच, Video हुआ वायरल