पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले दिनों मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग अपडेट की. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड मौजूद हैं. लेफ्ट हैंड बैटर के 856 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं टॉप 5 में टीम इंडिया के दो बल्लेबाज शामिल हैं.
जिनमें अभिषेक शर्मा व तिलक वर्मा का नाम शामिल है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है.
टॉप 5 में भारत के दो बल्लेबाज शामिल
आईसीसी की हालिया मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप 5 में भारत के अभिषेक शर्मा व तिलक वर्मा शुमार हैं. अभिषेक तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 24 वर्षीय खिलाड़ी के 829 रेटिंग प्वॉइंट्स है. ये उनके करियर के सर्वोच्च रेटिंग्स है. जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हासिल किए थे. साल की शुरुआत में हुई इस श्रृंखला में पांच मैचों में 279 रन ठोके. जिसमें एक मैच के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 135 रनों की पारी खेली थी.
तिलक वर्मा उनके बाद तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. 22 वर्षीय बैटर के 804 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के दौरान दूसरे टी20 में नाबाद 72 रन जड़े थे. वहीं पिछले साल साउथ अफ्रीका में हुई टी20 सीरीज के दौरान तिलक ने 4 मैचों में दो शतक समेत कुल 280 रन बनाए थे. वह 107 और 120 रनों की नाबाद पारियां खेलने में कामयाब रहे थे.
ये भी पढ़ें: WCL 2025: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत, एक्शन में दिखेंगे गेल-डिविलियर्स, यहां देख पाएंगे मैच LIVE
सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर मौजूद
भारत के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में छठे नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय खिलाड़ी के 739 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं टॉप 10 में टीम इंडिया के एक और बल्लेबाज शामिल हैं. लेफ्ट हैंड बैटर यशस्वी जायसवाल 10वें पायदान पर काबिज हैं.
युवा बल्लेबाज के 673 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद अगले बैटर ऋतुराज गायकवाड़ 27वें नंबर पर हैं. बता दें कि पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम आईसीसी ने इस लिस्ट से हटा दिया है.
ये भी पढ़ें: तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट, महज 17 साल की उम्र में इस बॉलर ने चटकाई हैट्रिक, आधी टीम को अकेले किया ढेर