तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट, महज 17 साल की उम्र में इस बॉलर ने चटकाई हैट्रिक, आधी टीम को अकेले किया ढेर

इंग्लैंड के 17 वर्षीय स्पिनर फरहान अहमद ने कमाल कर दिया. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में हैट्रिक विकेट लेकर तहलका मचा दिया. युवा खिलाड़ी ने यह कारनामा टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में किया.

इंग्लैंड के 17 वर्षीय स्पिनर फरहान अहमद ने कमाल कर दिया. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में हैट्रिक विकेट लेकर तहलका मचा दिया. युवा खिलाड़ी ने यह कारनामा टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Farhan Ahmed took a hat-trick at the age of just 17 in the vitality t20 blast men

तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट, महज 17 साल की उम्र में इस बॉलर ने चटकाई हैट्रिक, आधी टीम को अकेले किया ढेर Photograph: (X)

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में 18 जुलाई को लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला गया. इस लो स्कोरिंग मैच में नॉटिंघमशायर ने जीत दर्ज की. उन्होंने लंकाशायर को 4 विकेटों से हरा दिया.

Advertisment

नॉटिंघमशायर के फरहान अहमद ने इस मैच में जमकर सुर्खियां बटोरीं. 17 साल के स्पिनर ने लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक विकेट हासिल की. उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया.

फरहान अहमद ने चटकाई हैट्रिक

इंग्लैंड के 17 वर्षीय स्पिनर फरहान अहमद की सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. उन्होंने विटालिटा टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में लंकशायर के विरुद्ध बीते दिन हैट्रिक विकेट ली. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने यह कारनामा लंकाशायर की पारी के दौरान आखिरी ओवर में किया. उन्होंने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर ल्यूक वुड को चलता किया. जो रिवर्स शॉट खेलने के प्रयास में सैम सीचरण के हाथों लपके गए. 

अगली गेंद पर फरहान ने टॉम एस्पिनवॉल का शिकार किया. राइट हैंड बैटर ने स्क्वॉयर लेग की ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि सीमा रेखा से भीतर केल्विन हैरीसन ने उनका एक अच्छा कैच लपका. छठी बॉल पर अहमद ने मिचेल स्टैनली को विकेटकीपर टॉम मूर्स के हाथों स्टंप कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान चैंपियंस ने जीता WCL 2025 का पहला मैच, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को चटाई धूल

आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन

लंकाशायर के विरुद्ध फरहान अहमद ने कहर बरपा दिया. उन्होंने आधी टीम को अकेले ही निपटा दिया. नॉटिंघमशायर के स्पिनर ने पहले विरोधी टीम के कप्तान केटॉन जेनिंग्स को 20 के स्कोर पर आउट किया. वहीं क्रिस ग्रीन (26) उनके दूसरे शिकार बने.

दाएं हाथ के स्पिनर के बॉलिंग फिगर्स पर नजर डालें तो युवा गेंदबाज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 25 रन देकर पांच विकेट झटके. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 6.25 की रही.

नॉटिंघमशायर ने दर्ज की शानदार जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई लंकाशायर ने 20 ओवर में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. मैटी हर्स्ट ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 36 रन बनाए. जवाब में नॉटिंघमशायर ने 15.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टॉम मूर्स ने 42 गेंदों पर 75 रनों की आतिशी पारी खेली. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में ऐसे मना स्मृति मंधाना का बर्थडे, हरमनप्रीत ने चेहरे पर लगाया केक, सामने आया वीडियो

T20 Blast Vitality T20 Blast Farhan Ahmed Vitality Blast Vitality Blast Men Farhan Ahmed Hat-trick Farhan Ahmed T20 Blast Farhan Ahmed Video
      
Advertisment