WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में बीते 18 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस की टक्कर हुई. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन के मैदान पर इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा.
जहां विजेता का फैसला मैच की आखिरी बॉल पर हुआ. पाकिस्तान विजयी रही. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से पराजित कर दिया. मोहम्मद हफीज ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ा.
पाकिस्तान चैंपियंस की बल्लेबाजी का हाल
WCL 2025 के मैच नंबर 1 में इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले खेलते हुए इस टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद हफीज ने 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
उनकी ये इनिंग्स महज 34 गेंदों पर आई. इसके अलावा आखिर में आमेर यामीन ने भी 13 गेंदों का सामना करके 27 रन ठोक दिए. सोहेल तनवीर के बल्ले से 11 बॉल पर 17 रन निकले. जिसने पाकिस्तान को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो लियाम प्लंकेट और क्रिस ट्रेमलेट ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में ऐसे मना स्मृति मंधाना का बर्थडे, हरमनप्रीत ने चेहरे पर लगाया केक, सामने आया वीडियो
इंग्लैंड चैंपियंस को 5 रनों से मिली शिकस्त
पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में 155 रनों तक ही पहुंच सकी. इस टीम को पांच रनों से पराजय झेलनी पड़ी. उनके लिए फिल मस्टर्ड ने 51 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली.
वहीं इयान बेल भी 35 बॉल पर 51 रन बनाने में सफल रहे. हालांकि ये पारियां इंग्लैंड के काम न आ सकी. पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस ने लाजवाब बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे को भी रौंदा, ट्राई सीरीज में दर्ज की दूसरी जीत