WCL 2025: शनिवार 19 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के तहत एक धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा. मैच नंबर 2 में वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. जहां क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ड्वेन ब्रावो, काइरन पोलार्ड जैसे धुरंधर क्रिकेटर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
गेल-डिविलियर्स होंगे आमने-सामने
क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के रूप में बड़ी सौगात मिली है. जहां कई सारे रिटार्यड प्लेयर्स दोबारा मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. 18 जुलाई को टूर्नामेंट का आगाज हुआ. पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस की टक्कर हुई. पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही.
दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में विंडीज टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के 'मिस्टर 360' बैटर एक दूसरे के खिलाफ होंगे. ऐसे में मैच रोचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट, महज 17 साल की उम्र में इस बॉलर ने चटकाई हैट्रिक, आधी टीम को अकेले किया ढेर
हेड टू हेड में ये टीम है आगे
वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस का एक बार आमना-सामना हुआ है. ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले संस्करण में एक दूसरे से भिड़ी थी. जब विंडीज टीम ने 6 विकेटों से अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी.
यहां होगा मैच का प्रसारण
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं आप इस मुकाबले का लुत्फ फैनकोड ऐप पर भी उठा सकेंगे.
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
वेस्टइंडीज चैंपियंस
लेंडल सिमंस, क्रिस गेल (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), काइरन पोलार्ड, शिवनारायण चंद्रपॉल, ड्वेन ब्रावो, सुलेमान बेन, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, फिडेल एडवर्ड्स, डेव मोहम्मद, विलियम पर्किन्स, निकिता मिलर, एश्ले नर्स.
साउथ अफ्रीका चैंपियंस
रिचर्ड लेवी, एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, जीन-पॉल डुमिनी, जे जे स्मट्स, एल्बी मोर्कल, डेन विलास (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, क्रिस मॉरिस, हार्डस विलोजेन, इमरान ताहिर, मोर्ने वान विक, आरोन फांगिसो, डुआन ओलिवियर, सारेल एर्वी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान चैंपियंस ने जीता WCL 2025 का पहला मैच, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को चटाई धूल