बिहार में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 4 युवकों की मौत

बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गई. देर रात ट्रक ने एक बाइक को टक्कर (Accident) मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Accident

बिहार में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 4 युवकों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गई. देर रात ट्रक ने एक बाइक को टक्कर (Accident) मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी चारों युवक एक ही मेाटरसाइकिल पर सवार थे. ट्रक (Truck) की टक्कर के बाद चारों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटना मधुबनी (Madhubani) जिले के अरेर थाना क्षेत्र में हुई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिहार में पति ने पत्नी और 2 बेटियों को कुल्हाड़ी से काटा, पत्नी की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर चार युवक सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) में शामिल होने के लिए बेनीपट्टी प्रखंड स्थित बुधवन गांव जा रहे थे. इसी क्रम में बुनियादी विद्यालय, अरेर के पास स्टेट हाइवे 52 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : नेताओं की 'मुलाकातों' के बाद बिहार में बढ़ी सियासी तपिश, लगाए जा रहे ऐसे कयास 

अरेर के थाना प्रभारी राजकिशोर ने मंगलवार को बताया कि सभी मृतक अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और सभी मित्र थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रणव कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार और विमलेश कुमार के रूप में की गई है. मृतकों की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसका पता लगाया जा रहा है.

और भी पढ़ें: 

26 जिलों से आई कोरोना जांच में गड़बड़ी की रिपोर्ट, 10 टीमें करेंगी जांच

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास 8 दिनों तक जिलों में करेंगे 'किसान सत्याग्रह यात्रा'

HIGHLIGHTS

  • बिहार में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
  • ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत
  • एक ही बाइक पर सवार थे सभी चारों युवक

Source : IANS/News Nation Bureau

मधुबनी Madhubani Madhubani Accident Bihar News Hindi
      
Advertisment